0 सर्वोदय इंटर कालेज में किया गया आयोजन
पड़री, मिर्जापुर।
विकास खण्ड पहाड़ी के पुतरिहा पड़री स्थित सर्वोदय इंटर कालेज में मंगलवार को यूपी बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रबंधक उमादत्त मिश्र ने मेडल एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इंटरमीडिएट की परीक्षा में कमल कुमार, गणेश यादव, आँचल, चंचल, अर्चना एवं हाईस्कूल में श्रेया चौरसिया, अमिता मोदनवाल, समीक्षा सिंह, नितेष एवं हिमांशु मौर्य को सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि जीआईसी कठिनई के प्रधानाचार्य विजयशंकर मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के बच्चे कल के देश के भविष्य है, जो अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अनवरत मेहनत करेगा। निश्चित ही सफलता उसको मिलेगा। सफलता हासिल करने के लिए अपने हौसले को बनाये रखे। कालेज के प्रबंधक उमादत्त मिश्र ने कहाकि शिक्षा स्वयं एवं समाज व देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। बच्चों में शिक्षा, संस्कार, नैतिकता उनके जीवन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रखते है। मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य पुष्पा सिंह, संजय श्रीवास्तव, सतेश सिंह, दिनेश विश्वकर्मा, रमेश मिश्र, विकास, शिवदेव, सुंदरम, राजपति, निशा, सोनी, स्मृति, सालिनी, रामाश्रेय, अवनीश समस्त विद्यालय के अन्य स्टाप एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
