मिर्जापुर।
अंतर्राष्टीय वैश्य महासम्मेलन एवं उत्तर प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की मिर्ज़ापुर इकाई की ओर से गर्मी की इस तपिश के बीच प्याऊ का शुभ उद्घाटन श्री कृष्ण अलंकार मंदिर ज्वेलर्स में किया गया। अध्यक्ष गोकुल अग्रवाल ने बताया कि संस्था के सदस्यों द्वारा जनता और पशुओं के पानी पीने की व्यवस्था की गई है। पशुओं के लिए यह व्यवस्था पूरे वर्ष रहती है और जनता के लिए जुलाई तक इसकी व्यवस्था रहती है। संस्था द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शुद्ध ठण्डा पानी एवं गुड़ अथवा पेठा की उपलब्धता रहती है। उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित सदस्यों में महामंत्री आशुतोष अग्रवाल, दीपक जयसवाल, मनोज अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, पालू बरनवाल, रोटरी अध्यक्ष शशांक टंडन आदि उपस्थित रहे।
