मिर्जापुर।
1 मई, 2025 दिन गुरुवार
नगर के चुनार रोड भरुहना स्थित ओके मोटर्स (टाटा मोटर्स के पैसेंजर गाड़ियो की अधिकृत डीलरशिप) में मजदूर दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान 15 रक्तदाताओं ने पंजीयन कराया और मेडिकल टीम के द्वारा जांच के पश्चात 11 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।
रक्तदान करने वालो में अमन अस्थाना, गौरव सिंह, अमन, फैजान खान, ब्रजेश भारती, देवेन्द्र उपाध्याय, महेंद्र मौर्या, अमित दुबे, संतोष कुमार गौतम, विशाल यादव और श्वेता श्रीवास्तव सम्मिलित रहें।
कार्यक्रम संयोजक ओके मोटर्स के शिव कुमार शुक्ल ने कहाकि रक्त की बढ़ती मांग और रक्तकेंद्र में रक्त की कमी को देखते हुए इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
उन्होनें कहा कि रक्तदान के प्रति मन में बैठी नकारात्मकता को दूर करते हुए लोगो को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए क्योकि रक्त की उपलब्धता लोगों के शरीर से ही हो सकती है। मंडलीय अस्पताल के ब्लड बैंक के जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार गुप्ता ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से जिले में रक्त की बढ़ी हुई मांग के कारण रक्तकेंद्र में रक्त की कमी दिखती रहती है, जिसके लिए अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने की आवश्यकता है। उन्होनें कहा कि रक्तदान करने से नुकसान नही होता अपितु लाभ ही मिलता है।
आयोजन के दौरान ओके मोटर्स के डायरेक्टर दीपक चौरसिया, ओके मोटर्स के महाप्रबंधक राजेश सिंह, बिनानी डिग्री कालेज के प्रोफेसर राममोहन अस्थाना, शुभम कसेरा, सहित कई लोग उपस्थित थे तो मीरजापुर मंडलीय अस्पताल के रक्तकेंद्र की तरफ से डाॅ विनोद कन्नौजिया, राम कुमार गुप्ता, माला सिंह, अमित पटेल, प्रवेश राजभर आपने बीसीटीवी वैन के साथ उपस्थित रहें।
