मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अपने कार्यालय में गोंड (अनुसूचित जनजाति) समुदाय तहसील सदर के 8 व्यक्तियो को जाति प्रमाण पत्र वितरित किया। जिलाधिकारी ने कहाकि गोंड जाति के व्यक्तियों को प्रमाण पत्र वितरित करना एक सराहनीय कदम है, जो उनकी पहचान और अधिकारों को सुनिश्चित करने में मदद करेगा। उन्होंने कहाकि इस पहल से गोंड जाति के व्यक्तियों को अपने अधिकारों और सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी। यह कदम सामाजिक न्याय और समावेशिता को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिन 8 व्यक्तियो को जाति प्रमाण पत्र वितरण किया उनमें विवेक किशोर वर्मा, कौशल किशोर वर्मा, प्रतीक किशोर वर्मा, सत्यम किशोर वर्मा, शिवम किशोर वर्मा, रंजीत कुमार, कान्हा एवं खुशी को प्रमाण पत्र वितरित किया।
