0 किराए के जर्जर भवन में चल रहा था शिवा जी शिक्षा निकेतन
पड़री, मिर्ज़ापुर।
अमान्य विद्यालय को बंद कराए जाने के निर्देश के क्रम में शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी फराह रईस ने नकेल कसना शुरू करते हुए अमान्य विद्यालयों के खिलाफ नोटिस जारी कर बंद विद्यालय बंद की कार्यवाही किया जा रहा है। जिसके क्रम में शुक्रवार को पहाड़ी ब्लॉक के पड़री व गोपालपुर में विद्यालयों के निरीक्षण में दो बिना मान्यता प्राप्त स्कूल शिवाजी शिक्षा निकेतन पड़री एवं मदरसा इस्लामिया हिदायतुल उलूम गोपालपुर में बिना मान्यता चलाए जा रहे विद्यालयों को बंद कराकर नोटिस दी गई।
साथ ही बीईओ ने बताया की पहाड़ी ब्लॉक में वगैर मान्यता व अमान्य रूप से चलने वाले विद्यालयों को किसी भी तरीक़े से बक्सा नही जाएगा। विकास खण्ड पहाड़ी के प्रत्येक प्राइवेट विद्यालयों का जांच पड़ताल एवं निरीक्षण कर अमान्य रूप से चल रहे विद्यालयों के खिलाफ कार्यवाही तय है।