मिर्जापुर।
02 मई 2025 को 3594 वें दिन लगातार पौधरोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौधरोपण के 3594 वें दिन के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर मीरजापुर में दो पौध लिली व एक पौध कामिनी का रोपण प्रवीण कुमार पाण्डेय,
कार्यालय सहायक, जिला विद्यालय निरीक्षक मीरजपुर, बिन्दु सिंह, प्रधानाचार्य, राजकीय हाई स्कूल, खोराडीह, जितेंद्र कुमार व अन्य लोगो के साथ व शिवम दुबे, प्रधान लिपिक शान्ति नि.ई.का.पचोखरा के सहयोग से प्रधानाचार्यअनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु ने किया।
इसी क्रम में आज विद्यालय से मीरजापुर आते समय एक पौध रजनी गंधा का रोपण विद्यालय परिसर में किया गया। इस अवसर पर ब्रांड अम्बेस्डर मीरजापुर नगर पलिका प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा-भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।
