News

गाजे-बाजे के साथ निकाली गई साईं पालकी;  शोभायात्रा मे भक्त भजन पर मंत्र मुग्ध होकर थिरकते नजर आए, लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

0 भक्त भजन पर मंत्र मुग्ध होकर थिरकते नजर आए, लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
अहरौरा, मिर्जापुर।
अहरौरा नगर में मोहल्ला पट्टी कला स्थित साई बाबा मंदिर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को शाम 5 बजे साई बाबा की पालकी यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में साई भक्त भजन पर मंत्र मुक्त होकर थिरकते नजर आए।
साई बाबा की पालकी नगर के विभिन्न मोहल्ला सम्मेत्तर फाटक, चौक बाजार, नई बाजार सत्यानगंज, टिकरा कारंजा होते हुए मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई। जिस जगह से साई पालकी जाती रही मोहल्ले से महिला पुरुष बच्चे साई बाबा का एक झलक पाने के लिए पालकी की तरफ हाथों में फूल माला प्रसाद लेकर दौड़ पड़े। दर्शन के लिए तदुपरांत भंडारे का तथा रात्रि में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया।
नगर चौकी प्रभारी इंदुभूषण मिश्रा दल बल के साथ तैनात रहे। साई पालकी रथ यात्रा पूरे नगर में भ्रमण कर फिर मंदिर परिसर पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान मंटू मोदनवाल, सिद्धार्थ अग्रहरि, पुजारी राजकुमार, सूर्यमणि मिश्रा, किशन मोदनवाल, पवन मोदनवाल, चंद्रभान सिंह के साथ काफी संख्या महिला पुरुष साई भक्त उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!