News

विश्व रेड क्रॉस दिवस पर एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल में युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

चुनार, मिर्जापुर। विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक चुनार में एपेक्स ट्रस्टी एवं वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ प्रो. डॉ. एस. के. सिंह की अध्यक्षता में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में आयुर्वेद, फार्मेसी, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग विभाग के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कुल 30 लोगो ने रक्तदान कर मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाया। इस अवसर पर एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट के डीन प्रो. सुनील मिस्त्री एवं जनरल मेडिसिन रोग विशेषज्ञ डॉ अंकुश प्रकाश ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि युवा शक्ति जब सेवा के कार्य में लगती है तब समाज में सकारात्मक बदलाव सुनिश्चित होता है।
शिविर का संयोजन एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के प्रबंधक नवीन सिंह एवं संचालन मेडिकल ऑफिसर डॉ.शुभम, नर्सिंग स्टाफ वन्दना, शिल्पा एवं इमर्जेंसी टेक्नीशियन संदीप, अभिमन्यु, अरविन्द, ब्रिजेश द्वारा किया गया। यह शिविर न केवल रक्तदान की महत्ता को उजागर करता है, बल्कि समाज में सेवा भावना और एकजुटता की मिसाल भी पेश करता है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!