News

एपेक्स नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने लैम्प लाइटिंग कर ली शपथ एवं नर्सेस डे मनाया

मिर्जापुर।
अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस डे के अवसर पर एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल साइंसेस चुनार के बीएससी नर्सिंग के पंचम बैच एवं पैरामेडिकल चतुर्थ बैच के छात्र-छात्राओं ने आज लैम्प लाईटिंग कर अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा एवं सेवा भाव से करने हेतु नाइटइंगेल शपथ ली।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माँ विंध्यवासिनी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मिर्ज़ापुर के एसोशीएट प्रो डॉ क्षितिज राज, विशिष्ट अतिथि एपेक्स निदेशक डॉ स्वरूप पटेल, विशेष अतिथि कॉलेज ऑफ नर्सिंग आईएमएस बीएचयू के सहायक प्रो डॉ. पी. जे. राणा व डॉ. ज्योति श्रीवास्तव, एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग, प्रधानाचार्य डॉ. रामर जी, हेरिटेज कॉलेज ऑफ नर्सिंग, प्रधानाचार्य डॉ. माहेश्वरी एम., पॉपुलर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, प्रधानाचार्य डॉ. सुधाकर ए, एपेक्स आयुर्वेद कॉलेज एसोशीएट प्रो डॉ गौरी चौहान एवं एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग प्रधानाचार्य प्रो एसएस गोपी व उपप्रधानाचार्य प्रो उषा रानी आर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
नर्सिंग फैकल्टी एसोशीएट प्रो अनुशी, डॉ. साहिल जॉर्ज लाल द्वारा उमा शंकर बिन्द, अंकिता, सौरभ, श्रेया, प्रगति, सुरभि विश्वकर्मा, ज्योति सिंह, स्वेता सिंह, प्रदीपिका, निकिता, वैशाली, रवि शंकर लाइट ऑफर कर छात्रों ने अपने कर्तव्यों के निष्ठापूर्ण निर्वहन की शपथ ग्रहण की।
साथ ही एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल, चुनार में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव सिंह, जनरल मेडिसिन डॉ अंकुश प्रकाश, ईएनटी डॉ अंकित ओझा एवं सभी नर्सिंग एवं हॉस्पिटल स्टाफ ने केक काटकर नर्सिंग दिवस मनाया।
इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों द्वारा समस्त छात्रों को आशीर्वाद देते हुए गत वर्ष आयोजित खेलकूद, डिबेट, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं एवं मेधावी छात्रों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।
एपेक्स के ट्रस्टी प्रो. डॉ. एस.के. सिंह ने अपने संबोधन में कहा नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं बल्कि यह सेवा संवेदना और करुणा का संगम है। आप सब भावी स्वास्थ्य संरक्षकों की भूमिका में हैं और समाज आपसे आशा करता है कि आप इस निष्ठा को जीवन भर बनाए रखें। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। समस्त उपस्थितजनों ने नर्सिंग विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!