News

मण्डलायुक्त ने आयुक्त कार्यालय में अशोक स्तंभ की की स्थापना

मिर्जापुर।
मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी ने सोमवार को आयुक्त कार्यालय में अशोक स्तंभ की स्थापना की। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहाकि अशोक स्तंभ हम लोगों का बहुत ही पुराने समय से इसकी मान्यता चली आ रही है और मेरे कार्यालय में आज इसे स्थापित किया गया है, जिसका आज अनावरण किया गया है। उन्होंने कहा कि अशोक स्तंभ शक्ति, साहस और गरिमा का प्रतीक है, जो लोगों को प्रेरित करता है और उन्हें अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित करता है।
मण्डलायुक्त ने कहा कि इसमें मुख्य रूप से सत्यमेव जयते रहता है। उन्होंने कहा कि हमेशा सत्य की विजय होती है। इस आदर्श को स्थापित करने के लिए लोगों को यह विश्वास दिलाने के लिए कि जब कोई भी द्वार से प्रवेश करेगा और उसका ध्यान जाएगा, तो वह अपने कार्यों के प्रति और ईमानदारी व सत्यनिष्ठा से अपने कार्यों को संपादित करेगा। आज इसी उद्देश्य को लेकर अशोक स्तंभ की स्थापना की गई है। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन डाॅ विश्राम, अपर आयुक्त न्यायिक आशीष कुमार मिश्रा, मुख्य अभियंता मीरजापुर क्षेत्र लोक निर्माण विभाग इंजीनियर राम स्वारूप, अधीक्षण अभियंता मीरजापुर वित्त लोक निर्माण विभाग देवेन्द्र कुमार सिंह, नाजिर मनोज कुमार सहित आयुक्त कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!