News

विंध्यवासिनी महाविद्यालय मे अंग्रेजी माध्यम में आरम्भ की जा रही बी.कॉम. की कक्षाएं

मीरजापुर।

विंध्यवासिनी महाविद्यालय मीरजापुर में सत्र 2025-26 से बी.कॉम. (B.Com.) विषय की कक्षाएं अंग्रेजी माध्यम में आरम्भ की जा रही हैं। इस निर्णय का उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा हेतु तैयार करना है, जिससे वे उच्च शिक्षा, शोध तथा कॉर्पोरेट जगत में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें। अंग्रेजी माध्यम में कक्षाएं संचालित होने से छात्रों को वैश्विक अवसरों के द्वार खुलेंगे तथा वे आधुनिक व्यापारिक परिवेश की बेहतर समझ विकसित कर सकेंगे।

प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार सेठी ने बताया कि योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों के द्वारा अंग्रेजी माध्यम में विषयवस्तु को सरल और प्रभावी ढंग से विद्यार्थियों तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।

इच्छुक छात्र-छात्राएं महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के प्राध्यापकों से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!