मिर्जापुर। शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक डंकीनगंज शाखा के बैनर तले नीरज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तथा विन्ध्य फाउन्डेशन ट्रस्ट व रोट्रेक्ट क्लब ऑफ गौरव मीरजापुर की सहभागिता से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मण्डलीय चिककत्सालय प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर तरुण सिंह को बुके देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात डॉक्टर तरुण ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। डॉक्टर भूपेंद्र सिंह ने 26 रक्तदाताओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमे 17 लोगो ने सफल रक्तदान किया। विंध्य फाऊंडेशन ट्रस्ट के सचिव अभिषेक साहू ने रक्तदाताओं को रक्तदान के फायदे समझाए तथा लोगो से रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए अपील किया। विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी एवं रोट्रेक्ट क्लब गौरव के अध्यक्ष शक्ति श्रीवास्तव ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदान को सफल बनाने में ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्ट बैन की टीम में जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार गुप्ता, एलटी अमित पटेल, राम सजीवन, काउन्सलर माला सिंह का सहयोग रहा। मौके पर विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष आशुतोष, सहसचिव दीपक गुप्ता, विनय कुमार, अक्षत गुप्ता, शशांक गुप्ता , हर्षित वर्मा , अतुल सिंह , स्वतंत्र सिंह आदि की उपस्थिति रही। रक्तदान करने वालों में – प्रियांशु जायसवाल, अजय उपाध्याय ,अमित कुमार, ऋषभ मिश्रा, जगमित्र सिंह, राकेश कुमार, रिंकू विश्वकर्मा, इंद्रा गिरी, आकाश कुमार बघेल, विष्णु कसेरा, रूद्रेश कुमार, नीरज श्रीवास्तव, जगमीत सिंह, आशीष अग्रवाल, दीपक सिंह, प्रज्वल साहू, सोहनलाल विश्वकर्मा आदि रहे।

26 रक्तदाताओ का स्वास्थ्य परीक्षण, 17 लोगो ने किया सफल रक्तदान
You May Also Like
जिलाधिकारी ने गोंड जाति के 8 व्यक्तियो को वितरित किया जाति प्रमाण पत्र
- May 1, 2025
- 0 Comments
मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अपने कार्यालय में गोंड (अनुसूचित जनजाति) समुदाय तहसील सदर के 8 व्यक्तियो को…
मजदूर दिवस पर ओके मोटर्स मे आयोजित किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर; 11 रक्तवीरों ने रक्तदान कर समाज को दिया संदेश
- May 1, 2025
- 0 Comments
मिर्जापुर। 1 मई, 2025 दिन गुरुवार नगर के चुनार रोड भरुहना स्थित ओके मोटर्स (टाटा मोटर्स के पैसेंजर…
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने सभासदों संग सभासद सतीश केशरवानी के निधन पर जताया शोक
- May 1, 2025
- 0 Comments
मिर्जापुर। नगर पालिका परिषद मीरजापुर के बुंदेलखंडी वार्ड से निर्वाचित सभासद सतीश केशरवानी के आकस्मिक निधन पर नगर…