News

पोषण ट्रैकर, आंगनबाड़ी केन्द्रो के कायाकल्प नवीन केन्द्रो का निर्माण व सैम मैम बच्चों के पोषण की स्थिति के बारे में ली जानकारी

0 मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पोषण समिति के कार्यो की समीक्षा

मिर्जापुर।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक कर पोषण ट्रैकर, आंगनबाड़ी केन्द्रो के कायाकल्प, नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रो के निर्माण, सैम/मैम बच्चों के पोषण की स्थिति, टी0एच0आर0 एवं नवाचार सहित विभिन्न बिन्दुओ की समीक्षा कर जानकारी ली। उन्होंने बैठक में उपस्थित खण्ड विकास अधिकारियों व सी0डी0पी0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि पोषाहार वितरण के आकस्मिक निरीक्षण कर सत्यापन करें ताकि पारदर्शिता के साथ लाभार्थियो को पोषाहार मिल सकें। सभी केन्द्रो पर वजन मशीन की उपलब्धता के सम्बन्ध में भी जांच कर सूची उपलब्ध कराए तथा जहां उपलब्ध है वहा मशीन संचालित है अथवा खराब इस सम्बन्ध में भी अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। एन0आर0सी0 सेंटर में वर्तमान में कितने सैम बच्चे भर्ती है इस सम्बन्ध में भी सूची उपलब्ध कराते हुए उनकी ठीक होने की स्थिति के बारे मे भी आख्या दी जाए। उन्होंने कहा कि सैम बच्चो से ठीक होकर कितने बच्चे मैम में गए है तथा कितने बच्चे पूर्ण रूप से ठीक हुए इस बारे में भी विस्तृत सूचना उपलब्ध कराएं। नवीन आंगनबाड़ी निर्माणाधीन केन्द्रो की समीक्षा के दौरान उन्होंने गुणवत्ता पर विशेष बल देने का निर्देश दिया। बैठक में स्वंय सहायता समूह द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले पोषाहार एवं वितरण की स्थिति, आंगनबाड़ी केन्द्रो पर हाटकुक फूड संचालन सहित सभी बिन्दुओ पर समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि खण्ड विकास अधिकारी निर्माणाधीन/प्रस्तावित आंगनबाड़ी केन्द्रो का सत्यापन करे तथा अधिकतम 06 माह के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चित कराएं, जो आंगनबाड़ी केन्द्र अभी अनारम्भ है उन्हें प्रत्येक दशा में एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराया जाए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, सभी खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!