News

पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय के निर्माण की धीमी प्रगति पर डीएम ने व्यक्त की नाराजगी; खण्ड शिक्षा अधिकारी को शो-काज नोटिस

0 जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक कर जिलाधिकारी ने की समीक्षा

मिर्जापुर।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओ के प्रगति समीक्षा के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक कर प्रगति की जानकारी ली तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में निपुण योजना के तहत विद्यालयो में विद्यार्थियो की योग्यता टेस्ट की प्रगति कम होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मानक के अनुसार टेस्ट लेते हुए संर्घषशील, सक्षम एवं मध्यम श्रेणी में आने वाले बच्चो को एप पर फीडिंग करे तथा शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार लाने हेतु सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्कूलो का निरीक्षण मानक के अनुरूप सुनिश्चित करे तथा अध्यापको की उपस्थिति के साथ बच्चो की उपस्थिति पर भी विशेष बल देने का निर्देश दिया। विकास खण्डो के अन्तर्गत बनाए जाने वाले पी0एम0श्री कम्पोजिट विद्यालयोे के निर्माण की खराब प्रगति नाराजगी व्यक्त की तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी लालगंज के द्वारा सही जानकारी नही दिए जाने पर शो-काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार विद्यालयों की स्थिति में सुधार लाए जाने हेतु निरीक्षण हेतु बनाए गए नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराएं। विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी विद्यालय भवन की स्थिति शौचालय की स्थिति, मिड डे मील, बाउंड्रीवाल, खेल के सामान व मैदान सहित अन्य व्यवस्थाओ का भी जायजा ले तथा बच्चो की शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में क्लास में जाकर जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने बैठक में छात्रो को दिए जाने वाले ड्रेस, जूता मोजा आदि पहनकर विद्यालयों में आने हेतु जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों के भौतिक व शैक्षिक गुणवत्ता के साथ किसी भी स्तर लापरवाही न किया जाए। उन्होंने माॅडल स्कूल, मिशन प्रेरणा, कायाकल्प, निपुण भारत तथा कायाकल्प के सभी पैरामीटर्स के संतृप्तिीकरण, कक्षाओ में फर्नीचर व अन्य सामाग्री, शिक्षको की दक्षता वृद्धि हेतु प्रशिक्षण व अन्य शैक्षिणक कार्यक्रमो के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की गई। बैठक में ब्लाक प्रमुख मझवाॅं दिलीप कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!