मिर्जापुर।
नगर पालिका परिषद मीरजापुर के बुंदेलखंडी वार्ड से निर्वाचित सभासद सतीश केशरवानी के आकस्मिक निधन पर नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने नपा कर्मियों और सभासदों संग गहरा शोक व्यक्त किया। गुरुवार की अलसुबह जब उनके निधन की सूचना मिली, तो नपाध्यक्ष स्वयं उनके निवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की। इसके बाद पालिका के प्रधान कार्यालय पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सभासदों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नम आंखों से सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पालिका अध्यक्ष ने कहाकि सतीश केशरवानी अत्यंत सरल, व्यवहारिक और कर्मठ व्यक्ति थे।वे पालिका परिवार के अभिन्न अंग थे और उनके जाने से जो रिक्तता उत्पन्न हुई है, उसे भर पाना असंभव है। शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने और दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की गई है। शोक सभा के उपरांत नगर पालिका कार्यालय को एक दिन के लिए बंद रखने का निर्णय भी लिया गया।
