मिर्जापुर।
अन्नपूर्णा एग्रो एलएलपी मुहकुचवा की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विन्ध्याचल विभाग के विभाग संपर्क प्रमुख केशव नाथ तिवारी द्वारा मुहकुचवा में नवनिर्मित मन्दिर में गणेश जी, शिव जी, हनुमानजी, भगवान भोलेनाथ एवं राधा कृष्ण भगवान की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से संपन्न हुआ। आरएसएस प्रमुख/सर संघचालक मोहन भागवत जी की प्रेरणा के प्रतिफल स्वरुप समाज के अंतिम पायदान पर खड़े सज्जन बंगाली बाबा को पूजा पाठ करने हेतु उनके ही हाथो प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराया गया। अंतिम पायदान के बंगाली बाबा मन्दिर के पुजारी होंगे।
विभाग संपर्क प्रमुख केशव नाथ तिवारी ने बताया कि कैलाश नाथ तिवारी, शंभू नाथ तिवारी, केशव नाथ तिवारी, शेष नाथ तिवारी के द्वारा मन्दिर का निर्माण कार्य कराया गया। मन्दिर निर्माण परिवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक परिवार है और इस परिवार ने मंदिर के पुजारी बंगाली महराज को बनाया गया है। प्राण प्रतिष्ठा में भोलानाथ गिरि, प्रधान कमलेश सोनकर, अजय लाला, बब्बू, भुनेश्वर, तिवारी आदि ग्रामवासी रहे।
