News

कलेक्टर ने स्कूलों पर लगाया जुर्माना; CBSE & ICSE के 33 स्कूल मैंनेजमेंट NCERT की बजाय चला रहे थे निजी प्रकाशकों की मंहगी किताब!

सम्भल।

जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया ने संभल के 33 स्कूलों पर 1-1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। जिले के सीबीएसई और आईसीएसई के 33 स्कूल मैंनेजमेंट एनसीईआरटी की बजाय निजी प्रकाशकों की मंहगी किताबों को अपने अपने स्कूल में चला रहे थे।

बताया जाता है कि कलेक्टर डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया को अभिभावकों से लगातार शिकायतें मिल रही थी कि स्कूल में छात्रों को एक विशेष दुकान से महंगी किताबें खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है। खास बात यह कि चलने वाली किताबे और कही मिल भी नही रही थी।

जिलाधिकारी की गोपनीय जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि निजी स्कूल मलिक फीस, ड्रेस, किताब के नाम पर जिले में जमकर लूट मचा रहे हैं। इसके बाद DM ने सभी दोषी स्कूलों पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए नोटिस जारी कर दिया है।

देखना दिलचस्प होगा कि जिले में कॉक्स चला रहे निजी स्कूलों पर डीएम की कार्रवाई से अभिभावकों को कितनी राहत मिलती है। वैसे Dm Sambhal की इस कार्यवाही से जनता बेहद खुश है और प्रदेश के अन्य जनपदो मे भी जिलाधीकारियो से इस तरह की कार्रवाई के प्रति उम्मीद जगी है, ताकि तमाम नयी नयी सैवाओ सुविधाओ के नाम पर भारी भरकम स्कूलो द्वारा की जा रही जबरदस्त फीस वसूली और कमीशन की लालच मे हर साल बदलते किताबो से अभिभावको को राहत माल सके।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!