News

राष्टीय शैक्षिक महासंघ की बैठक मे शिक्षक समस्याओ पर विमर्श

मिर्जापुर।
सोमवेर, 05 मई को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मीरजापुर जिला कार्यकारिणी की बैठक पंडित मदन मोहन मालवीय कम्पोजिट विद्यालय फतहाँ मे आहुत की गयी। बैठक में उपास्थित सभी पदाधिकारियों से शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की गयी। जिला पदाधिकारियों द्वारा कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं / बिन्दुओं को खा गया। बैठक मे जिलाध्यक्ष राजनाथ तिवारी ने कहाकि ऐसे शिक्षक/ शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन आदेश निर्गत किया जाये, जिनका खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मेडिकल स्वीकृत किया गया है। पात्र शिक्षकों का चयन वेतनमान अविलम्व स्वीकृत करते हुए वेतन निर्धारण किया जाय। विभिन्न विकास खण्डों से प्रत्येक माह का वेतन वैरिएशन हर माह २४ तारीख तक प्रत्येक दशा में लेखा कार्यालय में जमा किया जाय, जिससे 1 तारीख को वेतन का भुगतान हो सके। यही शासन की मंशा है और कई जनपदो मे हो भी रहा है।
महामंत्री सत्यव्रत सिंह चंदेल ने कहाकि महिला शिक्षिकाओं का बाल्यकाल अवकाश अनिवार्यत: किया जाय। एक ही विद्यालय में एक समान एचआरए दिया जाय। इसके साथ ही पदाधिकारियो ने निर्णय लिया कि सांगठनिक ढंग से जनपद‌ मीरजापुर से संगठन मे मंडल पदाधिकारी का पद आवंटित किया जाये।
बैठक मे जिलाध्यक्ष राजनाथ तिवारी, महामंत्री सत्यव्रत सिंह चंदेल, शिवाकांत दीक्षित, मनोज कुमार शुक्ल, शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसके सिंह, सुनील कुमार सिंह, विमलेश अग्रहरी, मुकेश कुमार, गीता सिंह, अनिल प्रकाश द्विवेदी, वीरभानु सिंह, गीता सिंह, अनिल प्रकाश त्रिवेदी, अनिल कुमार त्रिपाठी, मुकेश कुमार सिंह, त्रिलोकी सिंह आदि मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!