कामर्शियल वाहन खरीदने पर भी सीएम युवा उद्यमी योजना का मिलेगा लाभ: संयुक्त आयुक्त उद्योग
0 टैक्सी ओनर/ऑपरेटर्स को योजना से लाभान्वित करने मीट का किया आयोजन
0 हुंडई ब्रांड पर लोगों के विश्वास एवं सीएनजी वाहनों की बढ़ती मांग पर मालिक आशीष बुधिया ने की चर्चा
मिर्जापुर।
मंगलवार, 27 मई को क्षितिज हुंडई जंगी रोड मिर्जापुर में एक टैक्सी ओनर/ऑपरेटरस को सीएम युवा उद्यमी योजना से लाभान्वित करने हेतु एक ओनर/ऑपरेटर्स मीट का आयोजन का शुभारंभ विन्धयाचल मंडल के संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। बताया गया कि आपरेटर कामर्शियल वाहन पर भी सीएम युवा उद्यमी योजना का लाभ उठा सकते है और रोजगार प्राप्त कर सकते है
कार्यक्रम में क्षितिज हुंडई के मालिक आशीष बुधिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और हुंडई ब्रांड पर लोगों के विश्वास, सीएनजी वाहनों की बढ़ती मांग तथा ट्रैवल व्यवसाय के उज्जवल भविष्य के बारे में जानकारी दी। सुदर्शन बुधिया ने बताया कि हुंडई के पास सीएनजी में औरा, नीओस और एक्सटर जैसे 3 शानदार मॉडल उपलब्ध हैं, जो 28-30 किमी/केजी का माइलेज देते हैं और सभी में 6 एयरबैग की सुरक्षा है। इसके साथ ही डीज़ल वेरिएंट में Venue, क्रेटा और अलकेजर जैसे विकल्प भी हैं। इन सभी वाहनों का कमर्शियल रजिस्ट्रेशन आसान है, जिनमें ऑल इंडिया और ऑल यूपी परमिट की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि हुंडई के पास डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी से लैस सीएनजी मॉडल भी उपलब्ध हैं, जिनमें भरपूर बंट स्पेस मिलता है, जबकि अन्य ब्रांड्स की कारों में यह सुविधा नहीं होती है। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त वीरेन्द्र कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार की सीएम युवा उद्यमी योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसके अंतर्गत ₹5 लाख तक का ब्याजमुक्त ऋण एवं 10% की सब्सिडी उपलब्ध है, जिससे उपस्थित टैक्सी ऑपरेटरों ने विशेष रुचि दिखाई। इंडियन बैंक के डिप्टी जोनल मैनेजर जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि बैंक बहुत कम ब्याज दर पर, सीमित दस्तावेज़ों के साथ ऋण उपलब्ध कराएगी और उनकी पूरी टीम इस कार्य में सहयोग करेगी। इस अवसर पर चन्दन बुधिया, क्षितिज बुधिया, विनायक बुधिया, इंडियन बैंक के रंजीत कुमार, संजीव श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, सुखदेव दुबे, नीरज शर्मा, संजीव द्विवेदी, पवन पांडेय, आकाश सिंह, रंग लाल दुबे, धर्मेंद्र मौर्य सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।