मण्डलायुक्त ने 1 करोड़ से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओ की समीक्षा कर प्रगति की ली जानकारी
कहा- गुणवत्ता का रखे विशेष ध्यान, खराब पाए जाने पर होगी कठोर कार्यवाही
फोटोसहित
मिर्जापुर
मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डल के तीनो जनपदो में एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओ की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, सोनभद्र जागृति अवस्थी, भदोही शिवाकान्त द्विवेदी, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, संयुक्त निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, उप निदेशक बेसिक शिक्षा, अपर निदेशक स्वास्थ्य सहित मण्डलीय अधिकारी, डीएफओ अरविन्द राज मिश्र, कार्यदायी संस्थाओ के प्रोजेक्ट मैनेजर उपस्थित रहें। बैठक में मण्डलायुक्त ने मीरजापुर की समीक्षा में कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम अर्बन के द्वारा मीरजापुर वाटर सप्लाई बैंलेस हाउस कनेक्शन में बताया गया कि मार्च 2026 तक कार्य पूर्ण कराया जाएगा अभी तक 22 प्रतिशत भौतिक प्रगति है जिस मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए एवं समय-समय पर सामाग्रियो का सैम्पल लेकर जांच भी कराते रहें। मीरजापुर वाटर सप्लाई योजना फेज-2 के बारे में बताया गया कि जून 2025 तक पूर्ण करा लिया जाएगा जिस पर मण्डलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी मीारजापुर को निर्देशित करते हुए कहा कि निरीक्षण कर जांच आख्या उपलब्ध कराएं। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड सोनभद्र ईकाई के द्वारा मेडिकल कालेज में मल्टीपर्पज हाल की प्रगति के बारे में बताया गया कि सभी कार्य पूर्ण करा लिए गए है साउंडिंग व कूलिंग का कार्य कराया जा रहा हैं। मण्डलायुक्त ने प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि 20 जून 2025 तक अवशेष कार्यो को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। 300 सैय्या मण्डलीय चिकित्सालय के बारे में बताया गया कि मुख्य भवन का कार्य पूर्ण हो गया है शेष कार्य प्रगति पर हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीखड़ 15 जून 2025 तक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एक महीने में कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। प्रधानमंत्री आयुष्मान हेल्थ इंफ्रास्टक्चर मिशन के अन्तर्गत 50 सैय्या क्रिटिकल केयर ब्लाक मीरजापुर में बताया गया कि कार्य समय से पूर्ण करा लिया जाएगा। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्टश कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा 50 सैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय मीरजापुर की प्रगति के बारे में बताया गया कि कार्य प्रगति पर हैं मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि श्रमिको की संख्या बढ़ाते हुए समयान्तर्गत कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। मड़िहान तहसील में 100 छात्र क्षमता के बालिका छात्रावास निर्माण कार्य प्रगति के बारे में बताया गया कि अगस्त 2025 तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। जनपद मीरजापुर के सदर तहसील के ग्राम नेगुरा स्थित पौराणिक एवं ऐतिहासिक शंकर जी मन्दिर का पर्यटन विकास के बारे में बताया गया कि कार्य समय से पूर्ण करा लिया जाएगा मण्डलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता को परखें। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद निर्माण ईकाई, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड, यू0पी0 सिडको, उत्तर प्रदेश सेतु निगम निर्माण खण्ड भवन लोक निर्माण विभाग मीरजापुर, लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-2, सी0एण्ड0डी0एस0, उत्तर प्रदेश आवास विकास निगम लिमिटेड, बाणसागर नहर निर्माण खण्ड-5, सिंचाई खण्ड चुनार, सिरसी बांध प्रखण्ड, नलकूप कार्यदायी संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि कराए जा रहे कार्यो का समय-समय निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच स्वंय भी करें। जनपद सोनभद्र की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड तापीय परियोजना अन्तर्गत बताया गया कि अभी तक 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया है जून 2025 तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि सैम्पल लेकर सामाग्रियो के गुणवत्ता की जांच लैब कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। अग्नि शमन के सुन्दरीकरण कार्य के बारे में बताया गया कि 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया है दो माह में कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा मण्डलायुक्त ने कहा मैनपावर की संख्या बढ़ोतरी करते हुए समय से कार्य पूर्ण कराते हुए हैण्डआवेर करना सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण सोनभद्र के द्वारा झीलो बीजापुर पेयजल योजना में बताया गया कि इस माह पूर्ण हो जाएगा मण्डलायुक्त ने कहा कि मैन पावर बढ़ाते हुए कार्य को समय पूर्ण कराएं। बेलाही पेयजल योजना में बताया गया कि जून 2025 के अन्तिम सप्ताह में कार्य पूर्ण कराकर प्रारम्भ कर दिया जाएगा। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निगम लिमिटेड सोनभद्र इकाई 48वीं वाहिनी आई0आर0 सोनभद्र में सेनानायक के आवास निर्माण कार्य के बारे में बताया गया कि माह मई के अन्त तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। टाइप ए के एक ब्लाक 16 नग आवासो के निर्माण के बारे में बताया गया कि समय से पूर्ण से करा लिया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सोनभद्र के निर्माण कार्य के बारे में बताया गया कि माह सितम्बर कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। मण्डलायुक्त ने उप निदेशक बेसिक शिक्षा को निर्देशित करते हुए कहा कि मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद प्रयागराज, यू0पी0 स्टेट कांट्रक्सन एण्ड इंफ्रास्टक्चर, उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम निर्माण इकाई मीरजापुर, लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड सोनभद्र, लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-2, पी0एम0जी0एस0वाई खण्ड लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सी0एण्ड0डी0एस0 के द्वारा कराएं जा रहे कार्यो बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा की गई। जनपद भदोही की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्था यू0पी0आर0एन0एस0एस0 के द्वारा एम0बी0एस0 जिला चिकित्सालय भदोही स्वंतत्र विद्युत निर्माण कार्य प्रगति के बारे में बताया गया कि एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा मण्डलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी भदोही को निर्देशित कि स्थल पर जाकर निरीक्षण करें। पुलिस लाइन में पुरूषो हेतु 100 क्षमता के हास्टल बैरक निर्माण कार्य के बारे में बताया गया कि कार्य समय से पूर्ण करा लिया जाएगा मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व बैठक में भी आश्वासन दिया देने के उपरान्त कार्य पूर्ण नही कराया गया है, दो महीने के अन्दर कार्य पूर्ण कराते हुए अवगत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि दो माह के उपरान्त कार्य पूर्ण नही हुआ तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड सोनभद्र ईकाई द्वारा 100 सैय्या संयुक्त चिकित्सालय निर्माण के बारे में बताया गया कि सितम्बर 2025 तक कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम अर्बन के द्वारा नगर पंयायत ज्ञानपुर वाटर सप्लाई के बारे में बताया गया कि कार्य पूर्ण करा लिया गया है मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि तकनीकी समिति से जांच कराते हुए हैण्डओवर की कार्यवाही सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग वरूणा नदी पर लघु सेतु पहुंच मार्ग एवं अतिरिक्त पहुंच मार्ग का नव निर्माण कार्य के बारे में बताया गया कि भूमि का विवाद है मण्डलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी भदोही को निर्देशित करते हुए कहा कि स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का समाधान कराएं। मण्डलायुक्त ने मण्डल के तीनो जनपदो के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणधीन कार्यो का स्वंय मौके पर स्थलीय कर गुणवत्ता को परखे यदि गुणवत्ता संतोषजनक नही पाई जाती है तौ सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें।