मिर्जापुर।
बैरिस्टर यूसुफ इमाम मंडलीय जिला चिकित्सालय, मीरजापुर से चार महत्वपूर्ण विभागों को नवनिर्मित भैरव प्रसाद जायसवाल चिकित्सालय, जो माँ विंध्यवासिनी स्वायत्तशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सिविल लाइन रोड मीरजापुर से संबद्ध है। दिनांक 01 मई 2025 से स्थानांतरित कर दिया गया है। यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और बेहतर प्रबंधन के उद्देश्य से उठाया गया है।
स्थानांतरित विभागों में नेत्र रोग विभाग के अंतर्गत आँखों से संबंधित सभी प्रकार के उपचार और जांच, नाक, कान, गला रोग विभाग के अंतर्गत ईएनटी (ENT) से संबंधित बीमारियों का निदान और उपचार, त्वचा रोग विभाग के अंतर्गत त्वचा संबंधी रोगों के उपचार और परामर्श और मानसिक रोग विभाग के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का उपचार और काउंसलिंग अब मण्डली अस्पताल की बजाय नवनिर्मित भैरव प्रसाद जायसवाल चिकित्सालय में होगी।
चिकित्सा अधीक्षक सुनील सिंह ने इन विभागों से संबंधित सभी मरीजों को सूचित है कि वे अपने उपचार के लिए अब बैरिस्टर यूसुफ इमाम मंडलीय जिला चिकित्सालय के बजाय नवनिर्मित भैरव प्रसाद जायसवाल चिकित्सालय, सिविल लाइन रोड, मीरजापुर में संपर्क करें। यह नया चिकित्सालय आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जो मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा।
अस्पताल प्रशासन ने मरीजों से अनुरोध किया है कि वे इस बदलाव की जानकारी को ध्यान में रखें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए उक्त पते पर ही चिकित्सा सेवाओं के लिए जाएं। यह स्थानांतरण मरीजों की सुविधा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अधिक जानकारी के लिए मरीज भैरव प्रसाद जायसवाल चिकित्सालय के प्रशासनिक कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।