मिर्जापुर

एनएच स्थित रेलिंगविहिन पुलिया से तीस फीट नीचे खाई मे पलटी ट्रक, कई गंभीर

रेलिंग बिहीन पुलिया में ट्रक पलटी, चालक समेत तीन चोटिल

0 टूटी रेलिंग के प्रति लापरवाह बना है पीडब्ल्यूडी का एनएच डिविजन

ब्यू्रो रिपोर्ट, पडरी(मिर्ज़ापुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पडरी मार्केट से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित बढईया नाला में मंगलवार को बनारस की तरफ से कालीन लादक मिर्ज़ापुर की तरफ जा रही 10 चक्का ट्रक असंतुलित होकर रेलिंग विहीन पुलिया के नीचे चली गई। जिसमें चालक जुम्मन 23 वर्ष पुत्र मोइनुद्दीन निवासी पखरौली थाना दोमुंहा जनपद सुल्तानपुर, खलासी रईस 25 वर्ष पुत्र रिसाल अहमद निवासी तेलियाही लालगंज प्रतापगढ एवम एक अन्य कल्लू 50 वर्ष पुत्र नाजिर अहमद निवासी तेलियाही लालगंज प्रतापगढ़ चोटिल हो गए। माना जा रहा है कि पुलिया की रेलिंग ने बनाये जाने की वजह से हादसे हो रहे है और थोडा सा साईड मेरे जाने पर वाहन 20 से 40 फीट गहरे खाई मे पलट रहे है। ट्रक पलटने के वाद मौके पर पहुँचे ग्रामीण व 108 की मदद से घायलो को इलाज हेतु पडरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,  जहाँ सेे प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सदर हास्पिटल भेज दिया गया।  चालक के अनुसार ट्रक में कलकता से कालीन लादकर मिर्ज़ापुर की तरफ आ रही थी और मिर्ज़ापुर में ही खाली भी करना था। बताते चले कि उक्त रेलिंग विहीन पुलिया में इससे पहले भी इस प्रकार की कई घटनाये घट चुकी है। इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग के नेशनल हाईवे खण्ड के अधिकारी एन एच 7 स्थित इस रेलिंग विहीन पुलिया के जीर्णोद्धार के प्रति लापरवाही बने है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!