Uncategorized

घरेलू कलह में महिला ने खाया विषाक्त पदार्थ, हालत गंभीर

हलिया (मिर्जापुर)। 

हलिया क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गुरुवार की देर रात में पति से किसी बात के विवाद को लेकर महिला ने घर में रखे विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। महिला की हालत गंभीर होने पर पति ने आनन फानन में महिला को उपचार के लिए एंबुलेंस सेवा 108 के वाहन से उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आये, ज़हां पर चिकित्सक डाक्टर अवधेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि महिला की हालत गंभीर होने पर उसके स्वजन उपचार के लिए उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में लेकर आये थे। महिला की प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!