घटना दुर्घटना

ट्रैक्टर के धक्के से दिवार गिरी, दबकर सब्जी विक्रेता की मौत

ब्यूरो रिपोर्ट , मिर्जापुर ( चुनार)। 
चुनार कोतवाली के जमुई बाजार में दीवार गिरने से उसके नीचे खड़े चुनार निवासी सब्जी विक्रेता विजय मौर्य की उसके नीचे दबने से शुक्रवार को मौत हो गई। घटना दोपहर करीब एक बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार जमुई स्थित थोक सब्जी एवं फल मंडी से सब्जी आलू लेकर मृतक जमुई स्थित अपने दुकान की ओर आ रहा था। जैसे ही वह लक्ष्मी सोनकर के आढत के पास पहुचा सामने से एक ट्रैक्टर मंडी में घुसने लगा। जिससे बचने के लिए वह दीवार से चिपक कर खड़ा हो गया। इतने में ही ट्रैक्टर चालक ने दीवार में जोर का टक्कर मार दिया जिससे दीवार भरभरा कर विजय के ऊपर गिर गई और दबने से उसकी मौत हो गई। घटना को ले कर पूरे बाजार में शोक की लहर फैल गई और दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर दिया। ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया।

आटो पलटी, मिट्टी मे शरीक होने जा रहे आठ घायल

मिट्टी मे शरीक होने के लिए आठ लोगो को लेकर
गोपीग॔ज से मीरजापुर जा रही आपे साइकिल सवार को बचाने मे पलट गया। जिसमे सभी सवार घायल हो गये।  जानकारी के अनुसार आठ लोग आपे पर सवार होकर किसी मैयत मे शरीक होने के लिए जा रहे थे। घायलो मे अखतर 62 वर्ष ,  अलीरजा 60 वर्ष,  काशिम अली  48 वर्ष,  महताब 34 वर्ष,   महताब की माता 70 वर्ष, टीना साहु निवासी भिटी इलहाबाद सवार थे! ये सभी आपे पर सवार होकर किसी मिट्टी मे सरिक होने जा रहे थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!