धर्म संस्कृति

ताजिया बनाने के लिए कर्बला से लायी गयी मिट्टी 

कर्बला से लायी गयी मिट्टी 
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर(गैपुरा)। 
छानबे विकास खण्ड के विभिन्न गावो मे ताजियादारों ने भारी तादाद मेरे कर्बला पहुच कर इमाम साहब के लिए कर्बला से मंगलवार को मिट्टी लाकर ताजिया बनाने में जुट गए। इस बार गंगा जमनी तहजीब देखने को मिल रहा है। अब पूरे दसमी तक ताजिया बनाकर चौक पर स्थापित किया जाएगा।
क्षेत्र के विजयपुर,  मिश्रपुर,  बिहसडा,  गौड्सर, समेत दर्जनो गांवों के ताजियादारों ने सैकड़ो की तादात मे मोहर्रम पर ढोल ताशों के साथ भारी संख्या में मिट्टी लेने के लिए अपने अपने चौक से रवाना हुए। जिसमें विजयपुर मे तुर्कान, सईयांन,  छिपहटी के लोग भारी संख्या मे शामिल शामिल रहे। इस दौरान गुलाम रसूल लाला भाई,  नूर मुफ्ती, मोहम्मद सईद,  डॉक्टर हसनैन, बाबू भाई क़ुरैशी,  मार्शल खान,  यूनुस खान,  एहसान खान,  मोहसीन खान,  आलम,  मोहम्मद रजा,  अफजल खान के साथ ही क्षेत्र के तमाम लोग शामिल रहे
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!