एजुकेशन

मां बलिराजी सेवा संस्था मे डीएड छात्रो के सीआरई कैंप का समापन

0 अच्छी शिक्षा से ही संस्कारित समाज की कल्पना: मनोज जायसवाल 
     
         नगर के दूधनाथ रेलवे क्रासिंग स्थित माँ बलिराजी सेवा संस्था मे संचालित डी.एड.कालेज मे सतत पुर्नवास शिक्षा कार्यक्रम के तहत आयोजित पाच दिवसीय
सीआरई कैंप का समापन समारोह पूर्वक शुक्रवार को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप मे समम्लित नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए कहाकि शिक्षा से बढकर कोई दूसरा पहलू नही है। इसी से अच्छे समाज की कल्पना की जा सकती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम की सार्थकता निश्चित रूप से उस दिन होगी जब इस प्रशिक्षण को लेने वाले छात्र एक दिन शिक्षक बनेगे और विद्यालयों मे देश के कर्णधारो को अच्छी शिक्षा और संस्कार प्रदान करने का काम करेगे। इस दौरान संस्था के केशराज सिंह, अरूण सिंह, अजय सिंह आदि उपस्थित रहे। अंत मे संस्था के शिक्षाविद केशराज सिंह ने आगत अतिथियो के प्रति आभार जताया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!