पडताल

संतुष्टी मे दसवें दिन दिखा शान्ति का माहौल 

0 लखनऊ से आई जांच टीम व एसडीएम के आश्वासन पर अभिभावकों के साथ घर चले गये
0 17 जनवरी से होनी है इन छात्रो की परीक्षाए
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 
          जिले के पड़री थाना क्षेत्र के हिनौती ग्राम पंचायत में स्थित संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में बुधवार को 10 वे दिन शान्ति का माहौल देखा गया। टीम द्वारा तैयार रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपने के आश्वासन और एसडीएम सदर के आश्वासन पर बीएएमएस के अधिकांश छात्र छात्राए किताब कॉपी लेकर अपने अभिभावकों के साथ  घर चले गये,  जबकि इन बच्चों का परीक्षा 17 जनवरी से होना हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर लखनऊ राजकीय आर्युवेदिक कालेज से यहा आये तीन सदस्यीय टीम में शामिल डॉ0 अशोक कुमार श्रीवास्तव, डॉ0 हेमन्त कुमार राय, डॉ0 कमल सचदेव की सँयुक्त टीम ने मंगलवार को विद्यालय  परिसर में पहुँच कर बच्चो से देर शाम तक वार्ता की थी और आरोप प्रत्यारोप का दौर समाप्त कराकर पढाई लिखाई सुचारू रूप से शुरू कराने के लिए प्रयासरत थी। आन्दोलन रत छात्र छात्राओ और कालेज मैनेजमेंट से वार्ता  कर पूरी रिपोर्ट तैयार करके लेकर गई। इस दौरान मंगलवार को देर शाम तक उपजिलाधिकारी सदर अरविन्द कुमार चौहान और टीम के समझाने बुझाने पर बच्चे शांत हुये और अधिकांश बच्चे अपने माता पिता के साथ घर चले गये।   जाच रिपोर्ट तैयार करके लखनऊ वापस लौटी जाँच टीम क्या रिपोर्ट प्रेषित करती हैं।  यह छात्रों, अभिभावकों व कालेज प्रशासन में कौतूहल का विषय बना हुआ हैं। लगे हाथ बताते चले कि बच्चों के अनुसार विद्यालय में शिक्षा के नाम पर व्यापारीकरण व योग्य शिक्षक न होने,  रहन सहन व खान पान में कमी, मनमाने तौर पर डोनेशन व परीक्षा फिश लेते हुए उसकी रसीद न देने इन सब आरोपो को लेकर लगभग वर्ष 2016 व 17 के छात्र छात्राएं बीएएमएस अपनी मांग बुलन्द करते रहे।  जब बात नही बनी,  तो  बच्चो ने अपनी फरियाद  मुख्यमंत्री के दरबार मे पहुचाई।   31 दिसम्बर से 9 जनवरी तक लगभग 10 दिन तक कालेज के गेट के सामने धरना प्रदर्शन करते रहे। मंगलवार को जाँच टीम आने के बाद बच्चे अपनी समस्या टीम के सामने रखे। उपजिलाधिकारी सदर व जांच टीम के समझाने बुझाने तथा उनकी समस्या को मुख्यमंत्री को अवगत कराने पर बच्चे शांत हुये। अधिकांश बच्चे किताब कॉपी लेकर अपने अभिभावकों के साथ  घर चले गये,  जबकि इन बच्चों का परीक्षा 17 जनवरी से होना हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!