अंतर्राष्ट्रीय

सोलर प्लान्ट मे फ्रांस के राष्ट्रपति के आगमन पर बिछेगा भदोही का रेड कार्पेट 

 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
     जिले के छानबे ब्लाक मुख्यालय से पांच किलोमीटर दच्छिण – पश्चिम मे बिजयपुर ग्राम की पहाड़ी पर स्थित दादर कला सोलर प्लान्ट मे फ्रांस के राष्ट्रपति के आगमन पर रेड कार्पेट बिछाया जाएगा।  इसके लिए कालीन नगरी भदोही के एक निर्यातक को बाकायदा आर्डर बुक किया जा चुका है।  गैपुरा – लालगंज मार्ग से दादर कला मार्ग पर मिट्टी गिट्टी का कार्य पूर्ण हो चला है।  कार्यदाई संस्था पी डब्ल्यूडी के एई ने बताया कि तीन  चार दिनों के अन्दर पीचिंग का कार्य भी पूर्ण हो जाएगा।  एडीओ पंचायत ने बताया कि सड़क मार्ग के दोनों छोर पर जगंली झाड़ – झंखाड़ हटाने के काम मे डेढ़ सौ सफाईकर्मियों को लगाया गया है। दरअसल जिले की संसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री व बिधायक गण के अलावा अन्य बीआईपी तथा आला अधिकारी इसी मार्ग से होकर सोलर प्लान्ट तक पहुंचेंगे।
 बुद्धवार को यहां एनजी कम्पनी के प्रोजेक्ट प्रभारी तुषार मलिक प्लान्ट के दच्छिण पश्चिमी छोर पर स्थित ऊंची पहाड़ी पर पार्किंग एरिया बीबीआईपी लाउंज काटेज डी एरिया की बेरीकेटिंग कार्य की देखरेख मे उलझे हुए थे।  यहां पांच दर्जन मजदूर ब्यवस्था की गाड़ी पटरी पर लाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। कम्पनी के वाइस प्रेसीडेन्ट प्रकास कुमार ने बताया कि यहां एक साथ चार हेलीकाप्टर लैडिंग कराने कि लिए तैयारी अन्तिम चरण मे है। प्रोजेक्ट मैनेजर तुषार मलिक ने बताया कि फ्लीट एरिया से स्टेज तक के मध्य करीब ढाई – तीन सौ मीटर दूरी तक अपने राष्ट्राध्यच्छ एवं बी बी आई पी मेहमानों के स्वागत मे लाल कालीन बिछाया जाएगा।  आगामी तीन दिनों मे कार्यक्रम सम्बन्धी तैयारियों को अन्तिम रूप दे दिए जाने का दावा किया गया।   बिन्ध्याचल थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने भी तैयारियों का जायजा लिया।  हेलीपैड से कुछ ही दूरी पर पुलिस के जवान टेन्ट तम्बू लगाकर कैम्प कर रहे हैं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!