कुछ अलग

स्मार्ट ई पुलिस अप्लीकेशन का नया टूल पुलिस शिकायत सुधार लान्च

ब्यूरो रिपोर्ट , मिर्जापुर। 
पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में स्मार्ट ई टच कम्पनी के वेब डेवलपर निशान्त पाण्डेय द्वारा विकसित स्मार्ट ई पुलिस एप पर एक नये टूल पुलिस शिकायत सुधार को बुधवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष में लान्च किया गया। इस टूल की सहायता से जनपद के प्रत्येक पुलिसकर्मी अपनी शिकायतों/सुझावों को टूल के माध्यम से आनलाइन दर्ज करा सकते हैं। इसके लिये पुलिसकर्मीयो को अपने मोबाईल पर स्मार्ट ई पुलिस एप के पुलिस शिकायत सुधार टूल का उपयोग करना होगा।
       इस टूल की सहायता से जनपद के प्रत्येक पुलिसकर्मी अपनी वेतन विसंगति/ वेतन वृद्धि की समस्या, पेशन/ ग्रच्युविटी/बीमा सम्बंधी सम्स्या, बोनस, जीवन रक्षक निधि ,वर्दी भत्ता / टीए डीए /अन्य भत्ते, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, जीपीएफ, ट्रान्सफर पोस्टिंग ,एरीयर, अपने बच्चों के स्कूल एड़मिशन सम्बंधी, डाँक्टर से चिकित्सा परामर्श सम्बंधी,मकान एलोटमेंट सम्बंधी, पुलिसकर्मीयो के मेधावी बच्चों के प्रोत्साहन सम्बंधी, थाने/ कार्यास्थल पर कठिनाई सम्बंधी, सीईआर निरस्त करने सम्बन्धी समस्यायें अंकित करायी जा सकती हैं, जिनका सम्बन्धित अधिकारीगण के माध्यम से समयबद्ध व समुचित निस्तारण कराया जायेगा। इसके आलावा विभिन्न प्रकार की अन्य समस्यायें भी स्मार्ट ई पुलिस एप के इस नये टूल पुलिस शिकायत सुधार के माध्यम से आनलाइन दर्ज करा कर निस्तारण करा सकते हें।
एसपी श्री तिवारी द्वारा जनपद के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी शिकायतों व समस्याओं के निस्तारण हेतु बार-बार विभिन्न कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति दिलाने हेतु स्मार्ट ई पुलिस अप्लीकेशन के माध्यम से विभिन्न सुविधायें आनलाईन प्रदान की जा रही हैं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!