क्राइम कोना

आपसी विवाद में चचेरे भाई को मारा चाकू

0 घटना को अंजाम देकर आरोपी युवक मौके से फरार
विमलेश अग्रहरि/असलम खान, मिर्जापुर/अहरौरा।
अहरौरा चौकी अंतर्गत बूढ़ादेई मोहल्ले में मंगलवार की रात्रि करीब दस बजे आपसी विवाद के चलते चचेरे भाई ने चाचा के लड़के को चाकू मारकर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। बताया जा रहा है कि शमशाद पुत्र मकबूल उम्र 28 वर्ष अपने घर के पास टहल रहा था, तभी उसके बड़े पिता का लड़का सोनू पुत्र मकसूद निवासी बूढ़ादेई  के बीच मोबाइल पर किसी बात को लेकर गाली गलौज हुआ था। मोबाइल पर हुए घटना के बाद दोनों परिवारों के बीच तूतूमैंमैं सुरु हो  गया। विवाद इतना बढ़ गया कि चचेरे भाई सोनू ने  शमशाद के ऊपर लगातार चाकुओं से दो जगह हमला कर फरार हो गया। चाकू  शमशाद के पेट और सीने के पास लगी है।
घटना के तुरन्त बाद स्थानीय लोगो और पुलिस की मदद से घायल को अहरौरा सीएचसी पहुँचाया गया,  जहां डॉक्टरों ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद तुरन्त वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
पीड़ित युवक के छोटे भाई इम्तियाज अहमद ने सोनू पुत्र मकसूद  व उसके पिता मकसूद के खिलाफ  स्थानीय थाने  मे लिखित तहरीर दी है। वही बताया जा रहा है की आरोपी सोनू मनबढ़ किश्म का युवक है आयेदिन लड़ाई झगड़ा करता रहता है। पूर्व में अहरौरा शक्तिपीठ भंडारी देवी पर आए महिला पुरुष श्रद्धालुओं के साथ भी इसने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद इसपर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था। अहरौरा पुलिस ने चाकूबाजी की घटना को संज्ञान में लेकर पीड़ित पक्ष के तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 307 और 504 दर्ज कर आरोपी के पिता मकसूद को गिरफ्तार कर मुख्य आरोपी को पकड़ने की कार्यवाही में जुट गयी है।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!