क्राइम कंट्रोल

तस्करी के लिये ले जाया जा रहा 1 कुंतल गांजा, मार्शल व इण्डिका वाहन सहित बरामद

0 तस्करी में लिप्त 3 अन्तर प्रान्तीय तस्कर गिरफ्तार
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
                 मादक पदार्थो के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के तहत सोमवार को संदिग्ध वाहन/ व्यक्तियों के सघन चेकिंग के दौरान थाना अदलहाट व स्वाट की संयुक्त टीम नें सुबह 5.30 बजे बरईपुर गेट के पास टेगरा मोड़ से  नरायनपुर आ रही पर मार्शल नं0- यूपी 66 सी 6500 के छत्त मे केबिन बना कर रखे गये 29 छोटे बड़े पैकेटो मे रखे कुल 90 किलोग्राम गांजा बरामद कर दो व्यक्तियो गोपी सिंह व छेदी लाल व इण्डिका नं0-यूपी 65 एई 0565 के चालक के सीट के नीचे से तीन पैकेटो मे कुल 10 किलोग्राम गांजा बरामद कर मनोज कुमार राजभर को गिरफ्तार किया गया।
इस प्रकार कुल 01 कुंटल गांजा बरामद कर 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध अपराध संख्या- 16/2020, 17/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। बरामद वाहनो को धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम मे सीज किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण से गांजा के सम्बन्ध में पूछने पर बताया गया कि गांजा गोपी सिंह का है, हम लोग उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहे थे व प्रयागराज, वाराणसी व जौनपुर मे इसकी सप्लाई करना था, अभियुक्त गोपी सिंह ने बताया की बरामद गांजा व उक्त दोनो वाहन मेरे है, मै दूसरे के नाम पर लेकर वाहन चलवाता हू और एक खेप का 10-10 हजार रुपये मै इनको देता हू। गोपी सिंह लगभग 03 वर्ष से धंधे मे है और पहली बार गांजा तस्करी में पकड़ा गया है। अभियुक्त गोपी सिंह बता रहा कि वर्ष 2017 में  आर्म्स एक्ट मे थाना बड़ागांव  जनपद वाराणसी से जेल जा चुका है,अन्य विस्तृत आपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तो में गोपी सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी पिण्डरा स्टेट बैक के पीछे थाना फूलपुर जनपद वाराणसी उम्र-24 वर्ष, छेदीलाल पुत्र चतुरीलाल निवासी छतरीपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी उम्र-40 वर्ष और मनोज कुमार राजभर पुत्र लालमन राजभर निवासी कादीपुर सिरकोनी थाना जलालपुर जनपद जौनपुर उम्र-24 वर्ष शामिल हैं।
वार्ता में एसपी ने बताया कि अभियुक्तगण के पूर्व के आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है।
मार्शल नं0- यूपी 66 सी 6500 के छत्त मे केबिन बना कर रखे गये 29 छोटे बड़े पैकेटो मे रखे कुल 90 किलोग्राम गांजा, इण्डिका नं0-यूपी 65 एई 0565 के चालक के सीट के नीचे से तीन पैकेटो मे कुल 10 किलोग्राम गांजा अभियुक्त गोपी सिंह से -1810 रुपया चार एटीएम कार्ड आधार व वोटर कार्ड एक अदद मोबाईल फोन कार्बन, अभियुक्त छेदी लाल से – 24 रुपया  एक अदद मोबाईल फोन सैमसंग और अभियुक्त मनोज कुमार सिंह से-1330 रुपया आधार कार्ड व डी0 एल0  मोबाईल फोन सैमसंग बरामद हुआ। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना अदलहाट पुलिस टीम स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव,  उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव, कान्स्टेबल मनमोहन यादव, कान्स्टेबल अफरोज खां,  कान्स्टेबल रजनीश यादव, कान्स्टेबल विरेन्द्र यादव, कान्स्टेबल अजीत कुमार यादव, कान्स्टेबल चालक प्रभुनारायण यादव, उपनिरीक्षक रामस्वरूप वर्मा, प्रभारी स्वाट टीम, उपनिरीक्षक जयदीप सिंह, का0 बृजेश सिंह, का0 विरेन्द्र सरोज, का0 राजेश यादव, का0 राजसिंह राणा, का0 संदीप राय, का0 नितीन सिंह, का0 आशुतोष सिंह, का0 चा0 भुपेन्द्र यादव स्वाट टीम शामिल रहे।

आवश्यक सूचना:-
भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र समूह (14 राज्य, 68 संस्करण) में प्रकाशित दैनिक भास्कर मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए, सर्वाधिक लोकप्रिय न्यूज पोर्टल विंध्य न्यूज़ (www.vindhynews.com) और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।

विमलेश अग्रहरि
ब्यूरो चीफ:
दैनिक भास्कर, मिर्जापुर
(यूनिट आफ भास्कर प्रकाशन प्राईवेट लिमिटेड)
ब्यूरो कार्यालय:
संकटमोचन, मिर्जापुर (उ० प्र०)

प्रदेश मंत्री: उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज
राष्ट्रीय संगठन मंत्री:
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मोबाइल नंबर:
8299113438, 9415674252
ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!