मिर्जापुर लाक डाउन

मीरजापुर में लगाये गये 21 निजी वाहन, पैदल चल रहे मजदूरों को बार्डर पर ही खाना खिलाकर भेजा गया घरों को

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

कोरोना वायरस -19 के से पूरे देश में किये गये लाकडाउन के दौरान घर वापसी के लिये प्रदेश के स्टेट/नेशलन हाई-वे पर पैदल चल रहे मजदूरों/श्रमिकों की सुविधा तथा उन्हें अपने घरों तक बसों के द्वारा अपने घरों तक सकुशल भेजने के लिये जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के निर्देश के क्रम में जनपद मीरजापुर के विभिन्न बार्डरों पर कुल निजी वाहनों/बसों को लगाया गया हे। जनपद के सीमाओं पर पैदल आ रहे श्रमिकों/व्यक्तियों को रोकर उनकी जॉंच कर भेजन खिलाने के लिये अधिकारियों की ड्यूटी भी लगायी गया है। इसी क्रम में आज अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 यू0पी0 ने बताया कि उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के सीमा हनुमना मीरजापुर में विभिन्न प्रान्तों से आने वाले श्रमिकों को रोक कर उन्हें भेजन कराया गया तथा उन्हें बसों के द्वारा उनके गन्तव्य जनपद को भेजा गया। एआरटीओ रवि शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के स्टेट/नेशलन हाई-वे पर पैदल चल रहे मजदूरों/श्रमिकों की सुविधा के लिये जनपद मीरजापुर के सीमाओं पर कुल 21 बसों/वाहनों को लगाया गया है जिसमें 16 बस उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश बार्डर हनुमना बार्डर पर, जिगना पर 03, अहरौरा एवं पडरी में क्रमशः एक-एक गाडियां लगायी गयी है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!