बाजार व्यापार

निर्धारित अवधि के अन्दर उद्यमियों के प्रार्थना पत्रों का करें निस्तारण: जिलाधिकारी

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उ0प्र0 सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम(स्थापन एवं संचालन के सरलीकरण अधिनियम 2020) के अन्तर्गत सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के स्थापन तथा संचालन को सरलीकृत के अन्तर्गत जिला स्तर पर प्राप्त प्रार्थिना पत्रों के निस्तारण के लिये जिला स्तरीय समिति की बैठक कर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के द्धारा प्रदेश में औद्योगीकरण को बढावा देने के लिये तथा प्रदेश में उद्योगों के माध्यम से रोजगार के अवसर बढाने के लिये यह  यह कदम उठाये ये हैं जिससे प्रदेश में किसी ीी उद्यमी को अपने उद्योग लगाने में किसी प्रकार की कठिनाई न होने पाये। उन्होंने कहा कि सम्बंधित अधिकारी  निष्ठा पूर्वक अपने दायत्विं का निर्वहन करें ताकि औद्योगीकरण को तेजी से बढावा मिल सके। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि योजनतर्गत उ0प्र0 सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के स्थापन एवं सरलीकरण एवं अवस्थापन हेतु सरलीकरण करने एवं अपेक्षित कतिपय अनुमोदनों तथा निरीक्षणों तथा उससे सम्बन्घित आनुषांंगक मामनों से छूट प्रदान करना है तथा अधिनियम के अनुसार 72 घंटें के अन्दर उद्यमी द्वरारा दाखिल प्रार्थना पत्र अनुमति जारी की जायेगगी।। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में आवश्यक प्रक्रिया के अनुसार प्रदेश में एम0एस0एम0ई0 के नवीन उद्यम के वितारीकरण और विविध्करण हेतु अभिस्वीकृत प्रमा पत्र निर्गत किये जाने का भी प्रावधान है। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जिला स्तर पर गठित समिति जिलाधिकारी अध्यक्ष, सम्बंधित उप जिला मजिस्ट्रेट, क्षेत्रीय अधिकारी, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अधिशासी अभियन्ता विद्यत,, उप श्रमायुक्त/सहायक श्रमायुक्त, क्षेत्रीय प्रबन्घक औद्योगिक विकास, सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा, जिला अग्निशमन अधिकारी सदस्य एवं उपायुक्त उद्योग सदस्य/सचिव नामित किया गया है। उक्त समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गयी जिसमें उक्त अधिनियम के अन्तर्गत् अभी तक दो आवेदन प्राप्त हुये है जिसमें श्री शामा प्रसाद तिलठी निवासी के द्वारा भू-उपयोग परिजिर्तत करने हेतु धारा-80 करने के सम्बन्ध में उप जिला मजिस्ट्रेट के पास आवेदन किया गया है। दूसरा श्रीमती रेखा गुप्ता पत्नी श्री विजय कुमार गुप्ता ग्राम पडरा कंगाल नकहरा के द्वारा प्रदूशण नियंत्रण बोर्ड के सम्बन्घित एन0ओ0सी जारी करने के सम्बन्ध में आवेदन किया गया है जिस जिलाधिकारी द्वारा कहा कि दोनो उद्मियों से आन लाइन आवेदन कराकर प्राथना पत्रों पर विचार करते हुये नियमानुसार समय के अन्दर कार्यवाही सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार यादव, साहयक निदेशक विद्यत, उपायुक्त उद्योग बी0के0 चौधरी के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!