घटना दुर्घटना

जर्जर मकान ध्वस्त होने से मलबे में दबकर किराये पर रह रहे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

मिर्जापुर।

बुधवार को रात समय 2.30 बजे के करीब थाना को0शहर क्षेत्रान्तर्गत छोटी गुदरी स्थित आशुतोष रंजन पुत्र शिवप्रसाद गुप्त के पुराने मकान का छत अचानक गिर गया, जिसमें किराये पर रह रहे एक ही परिवार के 5 लोग उमाशंकर पुत्र भगवती प्रसाद उम्र 50 वर्ष, गुडिया पत्नी उमाशंकर उम्र 48 वर्ष, सुभम उम्र 22 वर्ष, सौरभ उम्र 18 वर्ष तथा संध्या उम्र 20 वर्ष पुत्रगण उमाशंकर निवासी छोटी गुदरी थाना को0शहर मीरजापुर मलबे में दब गए। जिसमें सुभम उम्र 22 का शव निकाल लिया गया, शेष लोगों को निकालने का प्रयास जारी है।

मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी फायर स्टेशन, थाना प्रभारी कोतवाली शहर पुलिस बल के साथ मौजूद  होकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गये।

जिलाधिकारीने  बताया कि 3 बच्चों और उनकी मां का शव निकाल लिया गया है ।बच्चों के पिता अभी नहीं निकाले जा सके हैं। जिसके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। मुख्यमंत्री राहत कोष से दो- दो लाख रुपए देने की बात उन्होंने बताई और कहा कि कई दशकों से यह परिवार इस किराए के मकान में रहता था ।मकान काफी पुराना है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!