मिर्जापुर

वर्चुअल माध्यम से युवा प्रधानो ने लिया शपथ

ड्रमंडगंज।
हलिया ब्लाक के ग्राम सभा महोगढी  में संघर्षशील नवनिर्वाचित युवा प्रधान ने वर्चुअल माध्यम से शपथ लेकर ग्राम सभा में नए युग का सूत्रपात किया है। आम जनता में नई उमंगे नई आशा नए विश्वास का आधार बना राजनीति की नई जमीन तैयार हुई जिसमें अधिवक्ता सुरेश कुमार केसरी  तप कर सोना बनकर निखरे है। आम जनता ने जनमत प्रदान करते युवा के हाथों में अपनी बागडोर सौंपी है।
जानकारी के अनुसार शासन के निर्देश के अनुसार कोविड-19 और लॉकडाउन के कारण शासन ने वर्चुअल माध्यम से ग्राम सभा महोगढी के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सुरेश कुमार केशरी सहित ग्राम सभा के सदस्यों का भी शपथ ग्रहण हुआ। जिसमें अशोक कुमार, मुकेश कुमार, सीताराम, विश्राम, जीरा देवी, उर्मिला देवी मालती सहित 15 सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया।
 इसी तरह ग्रामसभा देवहट में प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर के प्रांगण में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता ग्राम सभा के सदस्यों के साथ शपथ ग्रहण किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!