जन सरोकार

बैंक स्वारोजगार उद्यम हेतु लोन सुगमता पूर्वक उपलब्ध करायें -जिलाधिकारी

जिला सलाहकार एवं समीक्षा समिति, तकनीकी समिति एवं आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता मे जिला सलाहकार एवं समीक्षा समिति, तकनीकी समिति एवं आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक मे जनपद के बैंकवार ऋण जमा अनुपात/साख्यिंकी आकड़े वार्षिक ऋण योजना वर्ष 2020-21 अर्जित बैंकवार प्रगति, किसान क्रेडिट कार्ड/फसली ऋण वितरण, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओ की प्रगति के0बी0आई0बी0 द्वारा संचालित पी0एम0ई0जी0पी0, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, पंडित दीन दयाल उपध्याय स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण अजिविका मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, फसल बीमा योजना आदि योजनाओ के प्रगति की समीक्षा की गयी। वित्तीय समवेशन के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना की विशेणात्मक समीक्षा की गयी। बैठक मे प्रधानमंत्री रोजगार गारण्टी योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार योजना के एक जिला एक उत्पाद के लक्षित प्रगति का भी मूल्याकंन किया गया।

इंडियन बैंक स्वारोजगार प्रशिक्षण संस्थान (इण्डसेटी) की जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक मे अप्रैल माह से हुये प्रशिक्षण कार्यक्रमो पर चर्चा एवं पुष्टि, आरसेटी को भवन निर्माण हेतु आवंटित भूमि के नापी के सम्बन्ध मे एवं आरसेटी के 2020-21 वित्तीय वर्ष के लिये प्रशिक्षित व्यक्तियो/समूहो के बैंक से लिंक एवं आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षार्थियो को विभिन्न सरकारी योजनाओ के अन्तर्गत ऋण हेतु लाभार्थियो के चयन मे प्राथमिकता पर चर्चा की गयी।

जिलाधिकारी ने आत्म निर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रमो के अन्तर्गत नवीन ट्रेडो जैसे ए0सी0 रिपेयरिंग, प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन, डाटा इन्ट्री आपरेटर, फ्रिज रिपेयरिंग, मसाला पिसाई ट्रेनिंग आदि ट्रेडो पर बल दिया। बैठक मे मत्स्य पालन हेतु वित्तमान निर्धारण सम्बन्धी अनेक बिन्दुओ समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने सभी बैंक प्रबन्धको को निर्देश दिया कि कोविड काल मे सरकार की स्वारोजगार उद्यम योजनाओ हेतु लाभार्थियो को लोन सुगमता पूर्वक उपलब्ध कराया जायें।

बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अग्रणी जिला अधिकारी, भारतीय रिर्जव बैंक लखनऊ श्री सुधीर कुमार पाण्डेय, अग्रणी जिला प्रबन्धक कुमार अजय, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड अनुप्रिया, परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण, जिला खादी गोमोद्योग अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, डी0सी0एन0आर0एल0एम0, सभी बैंको के प्रबन्धक एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!