शुभकामनाये

जिपं अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्यगण का अभिनन्दन समारोह

मिर्जापुर।

सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय  पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा के ऐतिहासिक जीत पर जिला पंचायत अध्यक्ष/ ब्लॉक प्रमुख/ जिला पंचायत सदस्यगण का अभिनन्दन समारोह बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

समारोह में मुख्य वक्ता क्षेत्रीय अध्यक्ष, काशी क्षेत्र  महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत सभी कार्यकर्ताओं की जीत है और संगठन के संकल्पना प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक अपनी सरकार बनने पर बधाई दिया।

वर्तमान परिणाम से विपक्षी हक्का-बक्का एवं हतोत्साहित हैं आगे हमारा विधान सभा के चुनाव में भी पिछली बार से अच्छा परिणाम रहेगा ऐसा विश्वास दिलाया। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष श्री बृजभूषण सिंह जी ने कहा कि यह जीत हमारे सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जीत है और जनता जनार्दन का हमारे कार्यक्रमों पर विश्वास का मुहर है तथा श्री सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्यगण का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए जिला पदाधिकारीगण, मण्डल अध्यक्षों एवं उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

उक्त अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री  रमाशंकर सिंह पटेल, राजेन्द्र सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, क्षेत्रीय मंत्री राजेश शर्मा लाल बहादुर सिंह, गुलाब पासी, जगदीश सिंह पटेल, सोहनलाल श्रीमाली, उत्तर मौर्य, कार्यक्रम संचालन जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, जिला पदाधिकारीगण, मण्डल अध्यक्ष समेत वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला सह मीडिया प्रभारी प्रणेश प्रताप ने दिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!