शोक संवेदना

पत्रकार संतोष कुमार को मातृशोक, लोगों ने शोक व्यक्त किया

अहरौरा (मिर्जापुर)। 
स्थानीय क्षेत्रीय संवाददाता सन्तोष कुमार के माता जी निर्मला देवी उम्र 68 वर्ष का विगत दिनों आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से अहरौरा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। लोगों ने पत्रकार संतोष कुमार के आवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया।
सुबह उठ कर रोज की भाँति उन्होने दैनिक नित्य क्रिया किया और कमरें में पहुँची तब उनके पति ने उनको चाय पानी के लिए पुछा। तब उन्होने कहा कि नहीं अभी नहीं चाय पानी करुंगी। हमें अभी नींद आ रही है। अभी हमें सोने दिजिए 1 घण्टा बाद जब सोकर उठेंगें, तब चाय पानी करेंगें। इतना कहकर वह सो गईं,  जब 1घण्टा से उपर हुआ, तब उनके सबसे छोटे पुत्र विकास हाथ में चाय लेकर उनको देने गए, तो वह जगी नहीं और चिर निद्रा में सो चुकी थी। बहुत प्रयास किया गया कि जग जाँय किन्तु जब वह दिवंगत हो चुकी हैं, तब कहाँ से जागेंगीं।
वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गयीं हैं। आसपास के लोगों को जब पता चला तो सब जुट गए और ऐसे निधन की बात सुनकर शोकाकुल हो गए और कहने लगे कि ऐसी मौत बहुत ही पुण्यात्मा को मिलती है, जो किसी से कोई प्रकार का सेवाभाव न लेकर, बड़े इत्मीनान से कहकर सोना और ब्रम्हलीन हो जाना, गोलोकवासी हो जाना अपने आप में एक पुण्यात्मा की तरह ही है। घर पर एकत्रित अहरौरा क्षेत्रवासियों ने कहा श्री हरि विष्णु अपने श्री चरणों में स्थान दें।
   आईजेए की ओर से शोक संवेदना व्यक्त किया गया। शोक व्यक्त करने वालों में प्रमोद देव पांडेय, वीरेंद्र गुप्ता, राजकुमार, विमलेश अग्रहरि, संतोष कुमार पांडेय, राजकुमार सिंह पटेल, संदीप श्रीवास्तव, मिथिलेश अग्रहरि, अश्वनी उपाध्याय समेत तमाम लोग शामिल रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!