पडताल

मण्डलायुक्त नें जान्हवी होटल से इमामबाड़ा तक के सड़क का किया निरीक्षण

0 अपेक्षित प्रगति न दिखने पर जल निगम एवं गंगा प्रदूषण विभाग को प्रतिकूल प्रविष्टि हेतु शासन को भेजा पत्र

8 नवरात्र मेला की तैयारियों में लापरवाही बरतने पर की जायेगी कठोरतम कायर्वाही

 

मीरजापुर‌।

मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने नगर में भ्रमण कर जान्हवी होटल से इमामबाड़ा तक सड़क पर घर-घर नल योजना अन्तगर्त कराये जा रहे कायोर् के कारण क्षतिग्रस्त सड़को एवं नमामि गंगे के द्वारा कराये जा रहे कायोर् का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में अपेक्षित प्रगति न दिखने एवं लापरवाही बरतने पर जल निगम एवं गंगा प्रदूषण विभाग के खिलाफ मण्डलायुक्त ने कड़ी कायर्वाही करते हुये प्रतिकूल प्रविष्टि हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया।

 

मण्डलायुक्त ने नगर पालिका व जल निगम के अधिकारियो को निदेर्शित करते हुये कहा कि नगर में आने जाने के लिये यह मुख्य सड़क है नवरात्र मेला के दृष्टिगत दिन-रात्रि कायर् कर तत्काल सड़क का मरम्मत कराया जायें। जिलाधिकारी ने नवरात्र मेला से सम्बन्धित सभी विभागो को कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि सभी विभाग ससमय एवं पूणर् प्रतिबद्धतता के साथ अपना कायर् करें लापरवाही बरतने पर कठोरतम कायर्वाही की जायेगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!