क्राइम कंट्रोल

30 गोवंश के साथ कंटेनर सहित तीन तस्कर और 45 लीटर शराब के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

कन्टेनर में 30 गोवंश को क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जा रहे तीन पशु तस्कर गिरफ्तार
 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।  
             थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत बुधवार को समय 14.00 बजे उपनिरीक्षक शाहिद खाँ चौकी प्रभारी भरुहना थाना कोतवाली देहात मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि आमघाट के पास से एक कन्टेनर को संदेह के आधार पर रोकने का प्रयास किया गया, तो कन्टेनर चालक द्वारा वाहन की रफ्तार बढ़ा दी गयी। इस पर पुलिस टीम द्वारा गाड़ी का पीछा कर रोकवाया गया। तलाशी लेने पर कन्टेनर नम्बर एच आर 38 क्यू 5838 में क्रूरतापूर्वक ठूँस-ठूँसकर लादकर वध हेतु ले जा रहे 30 राशि गोवंश बरामद हुये। उक्त वाहन को सीज करते हुये 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों मे बाबू पुत्र अब्दुल मजीद निवासी बादली थाना टाण्डा जिला रामपुर,  मो0 शाह नवाज उर्फ शानू पुत्र याकूब निवासी युसुफपुर नगलिया थाना पाकवाड़ा जिला मुरादाबाद और अनस पुत्र नसीर निवासी सराय तरीन खदाना थाना हयातनगर जनपद सम्भल शामिल है।
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात में अभियुक्तों के विरूद्ध अपराध संख्या-37/18 अन्तर्गत 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगण को जेल भेजा गया।

45 लीटर अवैध शराब के साथ 4 आरोपी और 30 गोवंश को वध हेतु ले जातेजी तीन तस्कर गिरफ्तार 
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
               आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे को जनपद मीरजापुर में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी आदि के व्यापार में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। अभियान के दौरान जनपद में 45 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ 04 आरोपी गिरफ्तार व 30 राशि गोवंश को क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जा रहा 03 आरोपी गिरफ्तार किये गये। उपनिरीक्षक भारत भूषण सिंह थाना कोतवाली देहात मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि लच्छापट्टी के पास से शिवनरायण पुत्र जगन निवासी लच्छापट्टी थाना कोतवाली देहात को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात में अपराध संख्या-39/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा गया। उपनिरीक्षक कृष्णा नन्द राय चौकी प्रभारी ड्रमडगंज थाना हलिया  मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि देवघुट के पास से इन्दुमणि बिन्द पुत्र किशुन बिन्द निवासी देवघुट थाना हलिया जनपद मीरजापुर को 05 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना हलिया में अपराध संख्या-26/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा गया।
उपनिरीक्षक राजेश जी चौबे चौकी प्रभारी कजरहट थाना चुनार मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि पिरल्लीपुर के पास से रामदास सोनकर पुत्र जियालाल सोनकर निवासी नुवाँअ थाना चुनार जनपद मीरजापुर को 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना चुनार में अपराध संख्या-35/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
उपनिरीक्षक रामनगीना यादव थाना चुनार मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि नुनवटी  के पास से अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी मोहनपुर थाना चुनार  को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना चुनार में अपराध संख्या-38/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!