मिर्जापुर

थाना समाधान दिवस: अफसरों ने फरियादियों की सुनी समस्याएं, निस्तारण हेतु दिया निर्देश

….तो क्या पुलिस ने ले रखा है डंकीनगंज मे विवादित जमीन पर कब्जा कराने का ठेका?
मिर्जापुर
               शनिवार को शासन के निर्देशानुसार जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संयुक्त रूप से थाना मड़िहान पर आने वाले फरियादियों की शिकायतें सुनी गई तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली कटरा पर अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने फरियाद सुनी। डंकीनगंज मुहल्ला स्थित बाउंडरी कन्हैया लाल आबादी के पास स्थित प्रमुख रुप से प्राप्त पूर्वजों के मकान का विवाद रहा। तुलसीदास व प्रहलाद दास पुत्रगण भरतलाल का मुकदमा नारायणदास व राजेंद्र प्रसाद से चल रहा था।
निषेधाज्ञा होने के बाद किन्ही कारणों नारायणदास व राजेंद्र प्रसाद के घर के लोग पिछले दिनों इस विवादित जमीन पर पुलिसिया सहयोग से कब्जा करने का कुचक्र रचकर टीन शेड और दीवाल आदि क्षतिग्रस्त कर दिया था और जब प्रह्लाददास के घर के सदस्य रोकने गये तो महिलाओं एवं घर की लड़कियों से अभद्रता करने लगे और लड़ाई झगड़ा भी किया था। इसके बावजूद स्थानीय  पुलिसिया संरक्षण में अवैध कब्जा कराने का प्रयास किया गया था। इस मामले में शनिवार को एडीएम ने पुलिस व राजस्व की टीम भेजा, जहां विवादग्रस्त संपत्ति की यथास्थिति बनाए रखने को कहा गया।
 क्षेत्राधिकारी नगर थाना विन्ध्याचल पर अपर जिला अधिकारी द्वारा थाना कोतवाली देहात पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना चील्ह पर नायब तहसीलदार द्वारा थाना कछवां पर उपजिलाधिकारी सदर थाना चुनार पर वरिष्ठ उप निरीक्षक व राजस्व टीम द्वारा थाना लालगंज पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व रेन्जर वन विभाग द्वारा थाना हलिया पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा थाना जिगना पर अपर जिला अधिकारी द्वारा सम्बन्धित थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण के साथ थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनी गई तथा निस्तारण भी कराया गया। थाना समाधान दिवस पर जनपद के सभी थानों पर कुल-61 प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें से 11 मामलों का मौके पर निस्तारण कराया गया जबकि राजस्व से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया।
           थाना को0शहर पर 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त थाना को0कटरा पर 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त थाना विन्ध्याचल पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त थाना को0देहात पर 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित थाना चील्ह पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित थाना कछवां पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित थाना पड़री पर 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त थाना लालगंज पर 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त थाना हलिया पर 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित थाना जिगना पर 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित थाना चुनार पर 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त थाना अदलहाट पर 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त थाना जमालपुर पर 02 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित थाना अहरौरा पर 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित थाना मड़िहान पर 02 प्रार्थना पत्र प्राप्त तथा शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों को रवाना किया गया है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!