अन्याय के खिलाफ

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर वित्तविहीन शिक्षकों ने उठायी आवाज

मीरजापुर।

शिक्षकों के मानदेय, पुरानी पेंशन बहाली, समान कार्य समान वेतन को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट के तत्वाधान में जनपदीय सम्मेलन नगर के कान्हा मैरेज लान में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भारी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकायें उपस्थित रही।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष एवं एम0एल0सी0 लाल बिहारी यादव व सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी को स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवं एम0एल0सी0 लाल बिहारी यादव ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए शिक्षकों की माॅग जायज है, वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि समान कार्य समान वेतन, पुरानी पेंशन लागू करने की आवाज को बुलंद किया जायेगा। शिक्षक शिक्षा देने का काम करता है।

सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि शिक्षकों के मान सम्मान पर आंच आने नहीं दिया जायेगा। आपकी बातों को अपनी बात समझकर कार्य कराने का प्रयास करूॅगा। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह तथा संचालन महामंत्री उमादत्त मिश्र ने किया।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष बेचन सिंह, पुष्पा सिंह, डा0 द्वारिका सिंह, पूजा जायसवाल, निशा सोनी, साधना देवी, शिवकुमारी, सत्येन्द्र सिंह, रामदुलार सिंह, ज यप्रकाश सिंह, संजय सिंह, लालबाबू, सुनील कुमार पटेल, आशीष यादव, अशोक यादव, नागेन्द्र तिवारी, अरशद अली, रामासरन सिंह, इलियास खां, शिवशंकर सिंह, शिवशंकर मिश्रा, भोलानाथ यादव, डा0 विजय सिंह आदि लोगो ने अपने विचार व्यक्त किये।
सम्मेलन में भारी संख्या में जनपद के कोने-कोने से शिक्षक व शिक्षिकाये ने भाग लिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!