शुभकामनाये

मिर्जापुर जनपद के 4500 कोरोना वारियर्स को डीएम ने किया सम्मानित

० बोले- खुश होकर होश खोने की नहीं, सजग और कर्मशील हो शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य पाने की जरुरत
० ऐन प्रीति आयुष सर्राफ ने अपनी पेंटिंग ‘सैल्यूट टू कोरोना वारियर’ भेंटकर डीएम को किया सम्मानित
मिर्जापुर।
    गणतंत्र दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब मीरजापुर के बैनर तले स्वास्थ्य एवं प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में लालडिग्गी स्थित रोटरी भवन में कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कोविड-19 के प्रबन्धन और टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद के स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स, एमओआईसी सहित पूरे टीम को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव सिंघल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार लक्षकार, सीएमओ डॉ राजीव सिंघल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नीलेश कुमार श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ अजय कुमार, रोटरी क्लब मिर्जापुर के अध्यक्ष रोo रविन्द्र नाथ अग्रवाल, सचिव रोo शशांक टंडन ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद के 4500 कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें कोविड प्रोटोकॉल के कारण कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर एवं टीम के प्रमुख 70 कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शेष कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रतिनिधियों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। रोटरी क्लब मिर्जापुर के तरफ से ऐन प्रीति आयुष सर्राफ ने स्वयं द्वारा चित्रित पेंटिंग ‘सैल्यूट टू कोरोना वारियर’ द्वारा जिलाधिकारी मिर्जापुर को सम्मानित किया।
 डीएम श्री लक्षकार ने कहाकि कोरोना काल में प्रबंधन एवं टीकाकरण का कार्य काफी चुनौती पूर्ण था। अभी तक जनपद में प्रथम एवं द्वितीय डोज़ मिलाकर 32 लाख 58 हज़ार लोगों को टीका लग चुका है। 15 साल से 18 साल तक के श्रेणी में जनपद के 1 लाख 10 हज़ार बच्चों को टीका लगाया जा चुका है। कहाकि टीकाकरण कार्यक्रम का उचित क्रियान्वन करा पाने का श्रेय जनपद के सभी कोरोना वारियर्स का है। कोरोना वारियर्स के साथ, सहयोग एवं समर्पण के बिना इतने बड़े लक्ष्य को हासिल कर पाना संभव नही था। उन्होंने कहा कि इस पर भी अभी हमें खुश होकर होश खोने की जरूरत नही है बल्कि सजग और कर्मशील होकर 100 परसेंट टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण करना है। इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी से टीकाकरण न कराए लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा जिससे वे शीघ्र ही टीकाकरण करवाएं।
सीएमओ डॉ राजीव सिंघल ने सभी कोरोना वारियर्स को इस जानलेवा मुश्किल घड़ी में भी अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाने के लिए धन्यवाद दिया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नीलेश श्रीवास्तव ने सभी को बधाई देते हुए सबके स्वास्थ्य एवं प्रसन्नता की शुभकामाएं दी। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अजय कुमार ने कहा कि यह जिलाधिकारी महोदय के कुशल नेतृत्व एवं कोरोना वारियर्स के सफल प्रयास का ही परिणाम है की कोरोना वायरस से जिले की बहुसंख्यक आबादी को संक्रमित होने से रोका जाना संभव हो सका है।
  रोटरी क्लब मिर्जापुर के अध्यक्ष रोo रविन्द्र नाथ अग्रवाल ने जिलाधिकारी और स्वास्थ्य एवं प्रशासन मिर्जापुर को कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन कार्यक्रम संयोजक रोo आयुष कुमार सर्राफ ने और धन्यवाद ज्ञापन सचिव रोo शशांक टंडन ने किया।
     इस अवसर पर रो. सी. पी. गुप्ता, रो. किरीट बुनलिया, रो. शुभम अग्रवाल, रो. मुकेश अग्रवाल, रो. शिशिर अग्रवाल, रो. मनीष सर्राफ, रो. रविंद्रपाल सिंह, रो. अमित खंडेलवाल, रो. डॉ राजीव अग्रवाल, रो. अविनाश जायसवाल, रो. जगमीत सिंह, रो. हेमंत सिंघानिया, रो. शांतिलाल जैन, रो. विजय सिंघानिया, रो. यश सिंघानिया, रो. देवांश सिंघानिया उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!