विधानसभा चुनाव 2022

पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सीओ सदर के नेतृत्व में थाना कछवा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया

कछवां(मिर्जापुर)।
उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 26.01.2022 को शैलेन्द्र प्रकाश त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व मे उ0नि0 राम स्वरुप वर्मा थानाध्यक्ष कछवा मय पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना कछवा क्षेत्रांतर्गत कस्बा कछवा, कछवा पाण्डेय, बरैनी, केवटाबीर, बैसकापुरा, महामलपुर, पिपरिया, कटका, पड़ाव/गड़ौली, भैंसा, करसड़ा, बारापुर, मझवा, गोधना, बंधवा, आही, जमुआ कस्बा, बजहा, जलालपुर, अनंतपुर, माहोखैरा एवं अनिल कुमार सिंह थानाध्यक्ष हलिया, उ0नि0 राय बहादुर राय चौकी प्रभारी ड्रमण्डगंज, रामनगीना यादव चौकी प्रभारी मतवार, उ0नि0राजेन्द्र ओझा, उ0नि0 रमेश राम मय पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना हलिया क्षेत्रांतर्गत भैसोड़, बलाय पहाड़, ड्रमंडगंज, रतेह चौराहा, गड़बड़ा धाम, कस्बा हलिया, भटवारी, सोनगढ़ा में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया । फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!