स्वास्थ्य

होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में लगा प्लेटलेट/रक्तदान शिविर

मिर्जापुर।
मिर्जापुर ब्लड डोनर क्लब एवं काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब के संयुक्त तत्वाधान में लहरतारा स्थित होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में प्लेल्ट्स एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 13 युनिट्स प्लेल्ट्स तथा 2 युनिट्स ब्लड इक्कट्ठा किया गया। ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर बत्रा ने कहाकि आप जैसी संस्था लोगों को जागरूक करते हुए शिविर आयोजित करती चली आ रही है, इस कारण प्लेटलेट्स दान के लिए काफी अवेरनेस आई है।
क्लब संस्थापक कृष्णानंद हैहयवंशी आठवां, केस अटेंडर/कोऑर्डिनेटर अभिषेक साहू छठवां, कार्यालय प्रभारी सौरभ सिंह 11वां एवं क्लब सक्रिय सदस्य आदित्य चौरसिया ने सपना तीसरा एसडीपी डोनेशन किया। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब के संस्थापक सचिव राजेश गुप्ता ने अपने वैवाहिक वर्षगांठ पर ब्लड बैंक में ही केक काटने के उपरांत अपना 51 वां डोनेशन प्लेटलेट्स के रूप में किया।  रोटी बैंक की संचालिका – निहारिका एवं श्लोक सिंह ने आकर मीरजापुर ब्लड डोनर क्लब परिवार से औपचारिक मीटिंग किया और मीरजापुर में भी रोटी बैंक शुरू करने पर सहयोग और मार्गदर्शन दिया।
 रक्तदान करने वालो ने क्रमशः रवि सरीन, अमित गुजराती, राजेश गुप्ता, नमित पारिख, प्रदीप भाई, प्रियेश भाई ब्लड, शुभम, अशीष केशरी, विवेक अग्रवाल, प्रशांत, प्रयागराज से संजय अज्ञानी और अध्यक्ष नीरज पारिख ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!