विधानसभा चुनाव 2022

“मिर्ज़ापुर की शान, शत प्रतिशत मतदान” का लगा नारा

मिर्जापुर। 
एडुलीडर्स यूपी की टीम मिर्ज़ापुर एवं कम्पोजिट स्कूल मेवली विकास खंड नगर के संयुक्त प्रयास से डॉ सुधांशु उपाध्याय जनपद एडमिन एवं कोर टीम सदस्य राघवेंद्र कुँवर शुक्ल के नेतृत्व में स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु कैंडिल मार्च निकाला गया। इस दौरान सभी लोग “मिर्ज़ापुर की शान, शतप्रतिशत मतदान” का नारा लगा रहे थे।
 सभी बच्चों, विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावकगण के द्वारा कम्पोजिट विद्यालय मेवली से आरम्भ कर अखनपुरा, कोलहड़ बिंद बस्ती होते हुए पुनः मेवली विद्यालय पर समाप्त किया गया।सभी लोग हाथों में मतदाता जागरूकता से सम्बंधित स्लोगन वाली तख्तियां एवं कैंडिल लेकर चल रहे थे।
राम जी श्रीवास्तव, सपना, शिल्पा, सुषमा प्रधान, प्रियंका, विनीता, इंदू कला, शशि यादव, कमलेश समेत कई अभिभावकों ने अपना सहयोग प्रदान किया। तकनीकी सहयोग कोर टीम सदस्य दिव्या राय ने दिया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!