विधानसभा चुनाव 2022

पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियों की हुई समीक्षा

मिर्जापुर।
मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय बरौधा कचार स्थित सभाकक्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के माँ विन्ध्यवासिनी की पावन धरती पर 4 मार्च दिन शुक्रवार को सिटी ब्लॉक के बरकछा कलां ग्राम सभा में विशाल जनसभा की तैयारी वास्ते भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश भाजपा सह संगठन महामंत्री सुनील ओझा तथा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि बरकछा कलां में प्रधानमंत्री जी की रैली मीरजापुर तथा भदोही के सभी 8 विधानसभाओं की जनसभा होनी है, जिसमें कार्यक्रम के व्यवस्था प्रमुख जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल ने बताया कि भिन्न–भिन्न व्यवस्थाओं को लेकर अलग–अलग व्यवस्था प्रमुख, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को बनाया गया है तथा सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने–अपने कार्य में जुट गये हैं, जिससे विशाल जनसभा पूर्णरूप से सम्पन्न हो।
बैठक में कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा पूजा कपिल मिश्रा, रैली प्रभारी अशोक मोगा, जिला प्रवासी विनोद सिंह सभी विधानसभा प्रभारी एवं विधानसभा प्रवासी, जिला चुनाव संचालन समिति सदस्य तथा कार्यक्रम के सभी व्यवस्था प्रमुख उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!