शुभकामनाये

विराट कुश्ती दंगल में नेपाली थापा व मिर्जापुर के चीनी पहलवान का रहा दबदबा

मड़िहान, मिर्जापुर। 
तिसुही स्थित जेएसजीएस पब्लिक स्कूल में कुश्ती दंगल का आयोजन रविवार को मड़िहान प्रधान जयशंकर प्रसाद (छोटू) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। विभिन्न जनपदों से आये बीस पहलवानों ने जोर आजमाइस किया। पहली जोड़ी नेपाल के थापा पहलवान ने पटखनी देकर 51 हजार रुपये का पुरस्कार जीता। दिल्ली, हरियाणा, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, मिर्ज़ापुर के अलावा नेपाल देश के पहलवानों ने भाग लिया।
नेपाल से बसंत थापा के नेतृत्व में पहलवानों की टीम तिसुही पहुँची। दूसरी कुश्ती में मिर्ज़ापुर से चीनी पहलवान ने बाजी मारकर 21हजार का पुरस्कार लिया। तीसरी कुश्ती 31हजार रुपये की गोरखपुर व गाजीपुर के बीच बराबर का मुकाबला रहा।
कार्यक्रम में विंध्य भूषण एवं जनपद के मालवी जगदीश सिंह पटेल, ग्राम प्रधान रमेश सिंह, अखिलेश्वर पाण्डेय, वीरेंद्र सिंह, शिवपाल यादव, रमेश यादव, पप्पू यादव, दीपक पटेल, शिवबालक, राजेश सिंह, लालबहादुर सिंह, मोती यादव, बल्ली यादव, सूरज सोनकर, अवधेश पाण्डेय, पवन कुमार, रविन्द्र मौर्या, गुड्डू सोनी, कामेश्वर सिंह, दिनेश दूबे, प्रकाश पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!