घटना दुर्घटना

कंटेनर ट्रक सडक के किनारे खड़ी, रहस्यमय परिस्थितियों से  चिलबिल के पेड़ से लटकता मिला चालक का शव

0 लकड़हारो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा
ड्रमंडगंज, मिर्जापुर।
हलिया थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज घाटी के ऊपर लहुरियादह व बरम बाबा के मध्य बुधवार को सुबह आठ बजे एक युवक का शव पेड़ से लटकता देख आसमा से गुजर रहे लकड़हारों मैं सनसनी फैल गई। खास बात यह कि कंटेनर जिसका नंबर एचआर 68 सी 6934 हैं, कुछ ही कदम की दूरी पर सड़क किनारे खड़ी थी। लकड़हारा ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची ड्रमंडगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक इनायत अली 26 वर्ष पुत्र विलायत अली निवासी मगरौल मुस्तकील जिला जालौन, जिसकी लहुरियादह व बरम बाबा के बीच बुधवार को सुबह कंटेनर सड़क के किनारे खडी आई गई और सटे हुए जंगल में प्लास्टिक के रस्सी से जंगली चिलबिल के पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ मिला।
मृतक के शव को गांव के लोगों के समक्ष उतरवाकर पंचायत नामा की विधिक कार्यवाही किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच पडताल मे जुट गयी। पुलिस ने वाहन स्वामी को मोबाइल नंबर से अवगत करा दिया है। चालक फांसी के फंदे पर कैसे और क्यों झूला, यह आम चर्चा का विषय बना हुआ है और पड़ताल का विषय है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!