मिर्जापुर

पीएम मोदी के नेतृत्व मे केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर जिलाध्यक्ष ने किया लाभार्थियों से जनसंपर्क

मिर्जापुर।
बुधवार को नगर पश्चिमी मंडल के बसही शक्ति केंद्र पर बूथ जनसंपर्क अभियान जो 1 जून 2022 से 14 जून 2022 तक चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत बूथ नंबर 232, 233, 234 एवं 235 पर माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व वाली सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित भाजपा सरकार के सफलतम 8 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी मीरजापुर के यशस्वी जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने लाभार्थियों से जनसंपर्क किया।
  विगत 8 वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 1.22 करोड़ आवास स्वीकृत किया गया हैं। जनसंपर्क अभियान में लाभार्थियों ने बताया की लाभार्थी जनकल्याणकारी योजनाओं से खुश हैं और यह मोदी जी की ही सरकार हैं जिस‌ वजह से सभी को मकान और गैस चुल्हा मिला हैं।
  जनसंपर्क में ई0 विवेक बरनवाल, बसही शक्ति केंद्र के संयोजक राकेश मौर्या , बूथ अध्यक्ष दिलिप कुमार यादव, नंद लाल यादव, विनोद निषाद, जिला पदाधिकारी एवं नगर पश्चिमी मंडल के पदाधिकारी समाजसेवी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!